उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एसटीएफ ने दो जिंदा हैंड ग्रेनेड के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ ने गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र से ये गिरफ्तारी की है.
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पूर्वांचल के धनजी गैंग को जिंदा हैंड ग्रेनेड बेचने की फिराक में थे. आरोपियों को ये हैंड ग्रेनेड चेन्नई में काम करने वाले उनके तीन साथियों ने दिया था. एसटीएफ फिलहाल इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
पकड़े गए आरोपियों के नाम विनय सिंह उर्फ विक्की, महेश राजभर, नवीन पासवान, अभिषेक सिंह, रोहन राजभर, मनीष सिंह हैं. सभी गाजीपुर के ही रहने वाले हैं.
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी महेश राजभर ने बताया कि मेरे गांव के रहने वाले अरविन्द, रोहित और बृजभान चेन्नई में काम करते हैं, जो इस हैंड ग्रेनेड को वहां से लेकर आये थे.
आरोपी ने बताया कि हम लोगों को यह ग्रेनेड दिया और कहा कि इन दोनों हैंड ग्रेनेड को किसी अच्छे अपराधी/माफिया गिरोह को बेचना है जिस पर हम लोग गाजीपुर और वाराणसी में कई जगहों पर इसे बेचने का प्रयास कर रहे थे.
इसी दौरान नवीन कई माध्यम से कुख्यात माफिया धनजी गिरोह का सक्रिय सदस्य और करण्डा थाना गाजीपुर के हिस्ट्रीशीटर विनय सिंह उर्फ विक्की से संपर्क में था.
विनय उर्फ विक्की साल 2019 में हुई जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव की हत्या में शामिल था और हाल ही में जेल से छूटकर आया है.
आरोपी ने कहा, इससे हम लोगों की इन दोनों जीवित हैंडग्रेनेड को बेचने की बात चल रही थी. आज इसे बेचने के लिये यहं इकठ्ठा हुए थे.