देहरादून: Youtuber Bobby Kataria : सड़क पर शराब पीने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस जल्द लुक आउट नोटिस जारी करने जा रही है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बॉबी कटारिया की अग्रिम जमानत कोर्ट से खारिज हो चुकी है। (Bobby Kataria)
कुर्की की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई
बॉबी की गिरफ्तारी के लिए पांच-छह दबिशें दी जा चुकी हैं, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा है। ऐसे में उसकी कुर्की की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
दिल्ली में भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
मंगलवार तक उसका लुक आउट नोटिस जारी करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी। बॉबी कटारिया के खिलाफ दिल्ली में भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका है, जिसमें वह गिरफ्तार हो सकता है। वहीं दिल्ली पुलिस ने उसका लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।
सड़क पर शराब पीते हुए वायरल हुआ था वीडियो
Bobby Kataria का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बॉबी कटारिया किमाड़ी क्षेत्र में बीच सड़क पर टेबल और कुर्सी लगाकर शराब पीता हुआ दिख रहा है। उसके बाद वह खतरनाक तरीके से बुलेट चलाता भी दिख रहा है।
नोटिस भेजकर बयान देने के लिए बुलाया, लेकिन नहीं हुआ पेश
डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और नोटिस भेजकर बयान देने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने अदालत से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल कर उसके गुरुग्राम स्थित घर पर दबिश दी लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला।