नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) तीसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में अचानक से बल्लेबाजी करते हुए मैदान से बाहर चले गए। रोहित शर्मा को कुछ परेशानी हुई और फिर फीजियो मैदान पर आए, इसके बाद फीजियो और रोहित शर्मा के बीच लंबी बातचीत हुई और वो रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर निकल गए। रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी के दौरान अच्छी लय में दिख रहे थे और वो पांच गेंदों पर एक छक्का व एक चौके की मदद से 11 रन भी बना चुके थे।
रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को ये परेशानी तब हुई जो वो मैच की दूसरी पारी के दूसरे ओवर में अल्जारी जोसेफ की गेंद का सामना कर रहे थे। जोसेफ के इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने शानदार छ्क्का लगाया तो वहीं दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरे गेंद पर फिर से रोहित शर्मा ने चौका लगाया और चौथी गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं बनाया, लेकिन इसके ठीक बाद रोहित शर्मा परेशान हो गए। फिर तुरंत ही फीजियो मैदान पर दौड़ते हुए आए और फिर वो मैदान के बाहर चले गए।
रोहित के मैदान से बाहर जाने की पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि जब उन्होंने जोसेफ की गेंद पर चौका लगाया उसी दौरान उनकी कमर में ऐंठन हो गई और इसकी वजह से ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाने के बाद रोहित शर्मा(Rohit Sharma) मैदान पर दोबारा वापस नहीं आए, लेकिन भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की 76 रन की पारी के दम पर तीसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। वैसे रोहित शर्मा की चोट कैसी है इस पर खबर लिखे जाने तक कोई अपडेट नहीं आया था, लेकिन क्रिकेट फैंस जरूर दुआ कर रहे होंगे की उनकी चोट गंभीर ना हो क्योंकि भारत को आगे कई अहम टूर्नामेंट खेलने हैं।