जम्मू-कश्मीर के पूंछ में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना (Poonch Attack) के 5 जवान शहीद हुए थे. पूंछ में हुए सेना वाहन पर जो हमला हुआ था उसमें अब एक और बड़ा खुलासा सामने आया है. इस हमले में लश्कर-ए-तैय्यबा के 6 लोगों के शामिल होने की खबर सामने आई है जिनमें से एक का पूरा परिवार ही इस मामले की साजिश का हिस्सेदार था. पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इन 6 आतंकियों ने पूरी प्लानिंग के साथ हथियार, गोला-बारूद, हथगोले और नकदी समेत रसद की मदद की थी|
DGP की मानें तो 20 अप्रैल को जब पुंछ के तोता गली में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला किया गया था. जिसके बाद 221 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था. इनमें से करीब आधा दर्जन लोगों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस ने पुंछ हमले के मामले में 6 आरोपियों की पहचान की है. जिनमें से निसार अहमद, फरीद अहमद और मुश्ताक अहमद ने मेंढर सब-डिवीजन से होने की बात स्वीकार की है|
ये भी पड़े – Atiq-Ashraf Murder : गैंगस्टर अतीक और अशरफ हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, खुद पर हमला करवाने के रची थी साज़िश|
आरोपी निसार का परिवार साजिश में शामिल
DGP ने यह भी बताया कि आतंकवादियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो इसके लिए आतंकियों ने सेना के ट्रक पर निशाना साधते हुए 7.62 मिमी स्टील कोर बुलेट और IED का इस्तेमाल किया. आरोपी निसार अहमद के बारे में बताते हुए DGP ने बताया कि 1990 के दशक में एक ओवरग्राउंड वर्कर होने के चलते पुलिस ने उसे पहले भी उठाया था. जिस कारण उसे इस बार भी पुलिस द्वारा शक के घेरे से देखा जा रहा हैं. (Poonch Attack) जांच के दौरान पता चला कि न सिर्फ वह खुद, बल्कि उसके परिवार के सभी सदस्य भी इस हमले की साजिश में शामिल थे|
पिछले दो-तीन महीनों से निसार अहमद और उसका परिवार आतंकवादियों को खाना-पानी और अन्य सुविधाएं दे रहा था. पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए एक खेप भेजी थी जिसे निसार ने आतंकियों तक पहुंचाया था. इस खेप में नकदी, हथियार, गोला-बारूद और हथगोले शामिल थे. निसार के साथ-साथ उसके परिवार वालो का भी इस आतंकी हमले में पूरा हाथ था|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आरोपियों ने डाला भट धुरियान के जंगलों में डेरा
पुलिस महानिदेशक का कहना है कि इस मॉड्यूल के खुलासे से अब आगे का रास्ता साफ हो गया है. अब आरोपियों के ठिकाने और रसद की व्यवस्था कैसे की गई आदि की जांच की जाएगी. (Poonch Attack) डीजीपी ने बताया कि हमलावरों के दो-तीन महीने तक भट धुरियान के जंगलों में प्राकृतिक गुफाओं में डेरा डाले रहने का अनुमान है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि हमला जंगल के पास से ही किया गया. हालांकि, अभी मामले कि जांच जारी हैं और भारतीय सेना द्वारा उन आतंकियों को जल्द से जल्द ढेर कर दिया जाएगा|