बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की (CM Nitish Kumar) धमकी देनेवाले युवक को पुलिस ने 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गुजरात पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार किया और बिहार पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी युवक ने बिहार के CM नितीश को इंटरनेट के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद, युवक को गिरफ्तार करने के लिए बिहार पुलिस ने गुजरात क्राइम ब्रांच से मदद मांगी। आरोपी को पकड़ने के लिए सूरत क्राइम ब्रांच की एक टीम जांच में जुटी थी।
ये भी पड़े – पहले महिला को अकेला पाकर होटल ले गया ऑटो चालक, फिर दोस्तों के साथ मिलकर दिया हैवानियत की घटना को अंजाम|
सूरत क्राइम ब्रांच की एक टीम ने लसकाना गांव निवासी 28 वर्षीय अंकित कुमार विनय कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है। (CM Nitish Kumar) पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी ने बीते 20 मार्च को इंटरनेट के जरिए एक मीडिया चैनल से संपर्क किया था। 36 घंटे में मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गुजरात की सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे बिहार के पटना जिले के सचिवालय थाने के अधिकारियों को सौंप दिया है। (CM Nitish Kumar) बिहार पुलिस आरोपी को लेकर गुजरात से रवाना हो गई है। पुलिस आरोपी को बिहार लेकर आएगी, फिलहाल बिहार पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी हैं|