Bijli Andolan – सर्व कर्मचारी संघ एवं इलेक्ट्रिसिटी फेडरेशन ऑफ इंडिया से सम्बंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ऐलनाबाद की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सब युनिट प्रधान हरिकिशन कम्बोज ने की। मंच का संचालन सचिव विजय मजोका ने किया। बैठक के दौरान नवनिर्वाचित केंद्रीय कमेटी में चुने गए नेता राजेश भाकर का स्वागत एवं बधाई दी गई। इसके साथ बैठक में यूनिट सचिव कनीराम, कुलदीप शर्मा को शुभकामनाएं दी गई।
ये भी पड़े– Educational Tour से लौटा विद्यार्थियों का दल
हाल ही 6-7 अप्रैल को हिसार में बिजली युनियन का प्रतिनिधित्व सम्मेलन सम्पन्न हुआ था। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नेता एवं बिजली यूनियन के केन्द्रीय कमेटी नेता राजेश भाकर ने बताया कि कर्मचारियों की मांग-मुद्दों को हल करवाने को लेकर यूनियन हर संभव प्रयाय कर रही है। जल्द ही सभी सब यूनिट की बैठक करते हुए जिला स्तर पर स्थानीय मुद्दों को लेकर आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा। केन्द्र प्रदेश में मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा कौशल में कार्यरत कर्मचारी एवं स्थाई कर्मियों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है।
गत माह बिजली मंत्री आवास पर बिजली युनियन द्वारा एक लम्बा आंदोलन चला था, जिसमें मंत्री के आश्वासन को भी आज तक गंभीरता से सहमती को लागू नहीं किया गया। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। बिजली युनियन द्वारा प्रदेश भर में बिजली से जुड़े मुद्दों को लेकर आम जन तक आवाज पहुंचाते हुए निर्णायक आंदोलन को तीखा तेज किया जाएगा। (Bijli Andolan)
जिसमें प्रमुखता से बिजली विभाग में लगे कौशल कर्मचारियों को कौशल भंग कर स्थाईकरण की पॉलिसी बनाई जाए। प्रदेश भर में पुरानी पेंशन बहाल करवाने सहित निजीकरण के विरोध एवं रिस्क अलाउंस, खाली पदों पर स्थाई भर्ती, प्रमोशन सहित अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। भाकर द्वारा प्रदेश भर के बिजली कर्मचारियों से अपील की गई की एकजुटता के साथ आंदोलन लड़ा जाएगा। बैठक में यूनिट सचिव कनीराम, कुलदीप शर्मा, एसकेएस ब्लाक प्रधान राजकुमार गुर्जर, सोनू रोहताश, सन्तोष, रमेश सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।