सिरसा| ( (सतीश बंसल) वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की (Veer Shiromani Maharana Pratap) जयंती स्थानीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भवन में उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। राजपूत प्रतिनिधि सभा के जिला प्रधान रविंद्र सिंह चौहान व जिला मीडिया प्रभारी गोविल सिसोदिया ने सभी प्रदेशवासियों को महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि वह ऐसे महान योद्धा वह शासक थे जिन्होंने कभी पराधीनता को स्वीकार नहीं किया और राष्ट्रीय धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी।
उन्होंने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप राजपूत समाज के ही नहीं बल्कि समस्त समाज के प्रेरणादायक व मार्गदर्शक हैं। वह सभी देशवासियों के दिल में वास करते हैं उनकी वीरता, शौर्य एवं मातृभूमि के प्रति अगाध श्रद्धा आज भी हर देशवासी के लिए आदर्श है। इसलिए उनकी जयंती समस्त भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर विजय सिंह चौहान, भीम सिंह राठौड़, मास्टर राजकुमार चौहान, बबलू शेखावत, पुष्पेंद्र सिंह खिच्ची, हनुमान सिंह भाटी, बहादुर सिंह शेखावत, फतेह सिंह बडगूजर, (Veer Shiromani Maharana Pratap) भीम सिंह बिका, ओम सिंह राठौड़, डा. लक्ष्मण सिंह चौहान,भूराज सिंह राठौड़,बलबीर सिंह चौहान, आनंद रावत, रणबीर बाना, नंदलाल बैनीवाल, रणबीर बैनीवाल, राजू डूडी व प्रमोद बढ़िया सहित अनेकों मौजिज लोग उपस्थित थे।