Gujarat assembly election: आज भाजपा ने की पांचवी लिस्ट ज़ारी| भारतीय जनता पार्टी ने खेरालू विधानसभा से सरदार सिंह चौधरी को टिकट दिया हैं. मानसा से जयंतीभाई पटेल और गरबाड़ा विधानसभा क्षेत्र से महेंद्रभाई भाभोर को उम्मीदवार बनाया है।
वही गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार रात को भारतीय जनता पार्टी द्वारा 12 उम्मीदवारों की लिस्ट ज़ारी की. भाजपा पार्टी द्वारा गांधीनगर दक्षिण से ओबीसी समुदाय के नेता अल्पेश ठाकोर को चुनावी मैदान में उतारा हैं|
ये भी पड़े – अभिनेत्री रिया सेन, राहुल गाँधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हुई शामिल
भाजपा द्वारा इन उम्मीदवारों को उतारा चुनावी मैदान में
सूची में अन्य नामों में राधनपुर विधानसभा क्षेत्र से लविंगजी ठाकोर, पाटन से राजुलबेन देसाई, हिम्मतनगर से वी.डी. झाला, गांधीनगर उत्तर से रीताबेन पटेल, कलोल से बाकाजी ठाकोर, (Gujarat assembly election) वटवा विधानसभा क्षेत्र से बाबू सिंह जाधव, पेटलाड विधानसभा क्षेत्र से कमलेश पटेल और मेहदाबाद विधानसभा से अर्जुन सिंह चौहान को भाजपा ने टिकट दिया है।
गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव होंगे आने वाली 5 दिसंबर को जिसके लिए भाजपा ने झालोद से महेश भूरिया, जैतपुर से जयंतीभाई राठवा और सयाजीगंज से केउर रोकडिया को मैदान में उतारा है. इस 12 सीटों के लिए गुजरात में 5 दिसंबर को चुनाव होगा और इस चुनाव के लिए अपना नाम देने की आखरी तिथि 17 नवंबर हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आपको बता दे गुजरात में विधानसभा के चुनाव 2 चरणों में किए (Gujarat assembly election) जाएंगे पहले 1 दिसंबर को चुनाव होंगे उसके बाद 5 दिसंबर को चुनाव होंगे. गुजरात में कुल विधानसभा की सीट 183 हैं. और इसका परिणाम 8 दिसंबर को आएगा|