सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो गोपाल कांडा के निर्देश पर वीरवार को हलोपा पदाधिकारियों ने भाजपा (BJP) के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डा.अशोक तंवर के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने वोट की अपील करते हुए कहा कि आपके द्वारा कमल के फूल पर डाला गया एक-एक वोट मोदी की झोली में जाएगा। उधर अशोक तंवर ने कहा कि देश विरोधी ताकतों से देश को बचाना है तो मोदी को भारी बहुमत के साथ पीएम बनाना है, इस बार आंकडा 400 पार ले जाना है जिसमें सिरसा से मिली जीत भी शामिल होगी और वह आप सभी के सहयोग से संभव है।ये भी पड़े– Yoga से लोग रोग मुक्त हो रहे है : नरेंद्र योगी
भाजपा उम्मीदवार डा. अशोक तंवर और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने वीरवार को सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। उनके साथ भाजपा नेता अमन चोपडा, भूपेश मेहता, सुनील बामनिया, हलोपा के प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी, जिला अध्यक्ष जय सिं ह कुु सुुंभी, इंद्रोश लक्ष्य गुज्जर, पप्पू रांझा आदि मौजूद थे। पहली जनसभा गांव फूलकां में आयोजित हुई जहां पर अशोक तंवर, गोबिंद कांडा और साथ आए गए लोगों का रामजीलाल नंबरदार, हनुमान कुंडू, ओमप्रकाश मानधानिया, रामनिवास चेयरमैन, रविंद्र कुमार, नत्थूराम, रामकिशन कुहाड, राकेश शर्मा, नत्थूराम राठी, रामकिशन, गुलाबराय, सुखदेव सिंह, राकेश छिंपा, नौरंग घोरू आदि ने स्वागत किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा (BJP) नेता गोबिंद कांडा ने लोगों से भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि तंवर ही सिरसा को औद्योगिक दृष्टि से पिछड़ा क्षेत्र घोषित करवाएंगे तभी वहां पर उद्योग लगवाने वालों को सुविधाएं मिलेगी, क्षेत्र में उद्योग स्थापित होंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र आर्थिक रूप से मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि कांडा परिवार तो समाज सेवा करता है और यहीं काम करता रहेगा। मोदी की ही देन है कि आज भारत को विश्व पटल पर अलग पहचान मिली है, योग और गीता को मोदी ने विश्व स्तर तक पहुंचाया है। भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश विरोधी ताकतों को अगर जवाब देना है और देश को बचाना है तो मोदी को चुनना है, मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और आंकडा चार सौ पार भी जाएगा।