दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक आज हो रही हैं| (Party Meeting) अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद में हंगामा शांत नहीं हो रहा है। विपक्षी दलों के हंगामे के चलते इस मुद्दे पर लगातार तीसरे दिन भी संसद ठप रही। दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हो पाया।
ये भी पड़े – भूकंप प्रभावित देश तुर्किये और सीरिया को मिला भारत का साथ, बचाव के लिए NDRF की हुई हुई रवाना|
चर्चा के लिए तैयार विपक्ष!
उधर, संसद की कार्यवाही के दौरान अपनी रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्षी दल भी बैठक कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दफ्तर में मंगलवार सुबह विपक्षी दलों की बैठक हुई। (Party Meeting) सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दल आज चर्चा के लिए तैयार हैं। आम आदमी पार्टी को छोड़कर सभी दल चर्चा के लिए तैयार हो गए हैं।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक
संसद सत्र शुरू होने से पहले दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हो रही है। ये बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही है। (Party Meeting) इस बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, अश्विनी वैष्णव, डॉ. भागवत कराड, डॉ. एस जयशंकर और वी. मुरलीधरन के अलावा कई नेता शामिल हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
संसद के बाहर भी विरोध प्रदर्शन
विपक्षी दल अदाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग कर रहा है। इसको लेकर संसद के अंदर ही नहीं, बाहर भी प्रदर्शन हो रहा है। (Party Meeting) कांग्रेस ने सोमवार को अदाणी समूह को कर्ज देने वाले LIC और CBI के कार्यालयों के सामने देशभर में विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की।