BJP Released Names Of Three Candidates For Gujarat Elections नई दिल्ली: गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं। जिसके लिए दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का चुनाव एक दिसंबर को है तो दूसरे चरण का चुनाव पांच दिसंबर को होना है। चुनाव मतगणना आठ दिसंबर को होगी। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पांचवीं लिस्ट जारी की है। भाजपा ने अपनी इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। भाजपा ने खेरालू विधानसभा से सरदार सिंह चौधरी को टिकट दिया है। मानसा से जयंतीभाई पटेल और गरबाड़ा विधानसभा क्षेत्र से महेंद्रभाई भाभोर को उम्मीदवार बनाया है।
ये भी पड़े – दिशा पटानी का कातिलाना अंदाज़ देख फैंस हुए घायल, आप भी देखे उनकी लेटेस्ट तस्वीरें
पहले बीजेपी ने 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी: इससे पहले भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार रात 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। पार्टी ने गांधीनगर दक्षिण से ओबीसी समुदाय के नेता अल्पेश ठाकोर को चुनावी मैदान में उतारा है।
इन उम्मीदवारों को भाजपा ने उतारा चुनावी मैदान में: सूची में अन्य नामों में राधनपुर विधानसभा क्षेत्र से लविंगजी ठाकोर, पाटन से राजुलबेन देसाई, हिम्मतनगर से वी.डी. झाला, गांधीनगर उत्तर से रीताबेन पटेल, कलोल से बाकाजी ठाकोर, वटवा विधानसभा क्षेत्र से बाबू सिंह जाधव, पेटलाड विधानसभा क्षेत्र से कमलेश पटेल और मेहदाबाद विधानसभा से अर्जुन सिंह चौहान को दिया है टिकट।
दूसरे चरण का चुनाव पांच दिसंबर को: पार्टी ने झालोद से महेश भूरिया, जैतपुर से जयंतीभाई राठवा और सयाजीगंज से केउर रोकडिया को मैदान में उतारा है।12 सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव में पांच दिसंबर को मतदान होगा। जिनके नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
दो चरणों में होना हैं गुजरात विधानसभा चुनाव: आपको बता दें कि गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं। इसके लिए दो चरणों में मतदान किए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव एक दिसंबर को है। दूसरे चरण का चुनाव पांच दिसंबर को है। जिसके गुजरता विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव का प्रचार-प्रसार तेज कर दिया हैं। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। अब देखना यह है की किस पार्टी को जनता चुनती है, फ़िलहाल सभी पार्टियों ने अपना पूरा ज़ोर लगा रखा है | (Gujarat Elections)