12 अप्रैल 2023, बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर (Elections) सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस बीच पार्टी ने 23 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया हैं।
जगदीश शेट्टार पर संशय बरकरार
पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। टिकट नहीं मिलने की वजह से वह बेहद नाराज चल रहे पार्टी के कद्दावर नेता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। (Elections) इस दौरान उन्होंने जेपी नड्डा को अपनी इच्छा से अवगत कराया था। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने बताया था कि 99 फीसदी तय है कि जगदीश शेट्टार को टिकट दिया जाएगा।
ये भी पड़े – अब गुटखा व पान मसाला जैसे पदार्थो पर भी वसूला जायेगा GST
भाजपा ने मंगलवार को जारी की थी पहली सूची
इससे पहले भाजपा ने बीते मंगलवार को 189 उम्मीदवारों के नाम वाली पहली सूची जारी की थी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने मंगलवार की रात को उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। (Elections) भाजपा ने बताया था कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह घोषणा पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की रविवार को हुई बैठक के बाद की गई थी।
बता दें कि 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने अब तक 213 नामों का एलान कर दिया है। आगामी समय में पार्टी द्वारा बाकी के उम्मीदवारों की भी घोषणा की जाएगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कर्नाटक में कब होगा मतदान?
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होंग| 224 सीटों वाली विधानसभा में वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 119 विधायक हैं, (Elections) जबकि कांग्रेस के पास 75 और जद (एस) के पास 28 सीटें हैं साथ ही इन चुनाव का रिजल्ट 13 मई को एलान किया जाएगा|