भाजपा (BJP) के स्थापना दिवस पर कल 6 अप्रैल को सिरसा शहर में भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी, जोकि एफ ब्लॉक स्थित भाजपा लोकसभा कार्यालय से शुरू होकर नेहरू पार्क में संपन्न होगी। इस सिलसिले में एफ ब्लॉक स्थित भाजपा लोकसभा कार्यालय में बैठक हुई जिसमें रैली के संबंध में चर्चाएं की गई। इस बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर हरकोफैड के चेयरमैन वेद फूला व जिला महामंत्री सतीश जग्गा ने शिरकत की और युवाओं में जोश भरा।
ये भी पड़े– Bahujan Samaj पार्टी द्वारा लोकसभा प्रत्याशी के चयन को लेकर चर्चाएं की गई
भाजयुमो जिलाध्यक्ष एडवोकेट कर्ण दुग्गल ने बताया कि यह बाइक रैली भव्य होगी जिसमें काफी संख्या में युवा भाजपा की नीतियों से लोगों को रूबरू करवाएंगे। लोकसभा कार्यालय में हुई इस बैठक में कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां भी लगाई गई। इस दौरान संयोजकों की नियुक्तियां भी की गई जिसमें देवेंद्र कंबोज को जिला संयोजक व साहिल ऐलावादी को जिला सह संयोजक, संजय गुर्जर को सिरसा संयोजक, एडवोकेट किरण को सिरसा सह संयोजक
निशान सिंह को रानियां संयोजक व अनिल सैन को रानियां सह संयोजक, राजीव बागड़ी को कालांवाली संयोजक, ईश्वर मैहला व सुखपाल सुरतिया को सह संयोजक, अमित मैहला को डबवाली संयोजक, पुलकित जिंदल व संजय खनगवाल को डबवाली सह संयोजक, वेद गोदारा को ऐलनाबाद संयोजक, बंटी शर्मा, कुलदीप गोगी व ताराचंद को सह संयोजक नियुक्त किया है। (BJP)