सिरसा। (सतीश बंसल) पंजाब में पंजाब पावर कॉम ऑफिस पटियाला के बाहर (Lathi Charge) आमरण-अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के 5 किसान नेताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया, जिसकी बीकेई कड़े शब्दों में निंदा करती है। बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि सरकार किसानों के साथ मीटिंगों में मांगें तो मान लेती है लेकिन उनको लागू नहीं करती है। आमरण-अनशन के छठे दिन पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सुबह भारी पुलिस बल प्रयोग करके वहां बैठे हुए बुजुर्ग किसानों और बुजुर्ग औरतों पर लाठीचार्ज करके उन्हें गिरफ्तार करवाया।
ये भी पड़े – सरपंच एसोसिएशन हरियाणा ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह को दिखाए काले झंडे|
आम आदमी पार्टी जो खुद धरनों से निकली हुई पार्टी है और लोगों को धोखा देकर सत्ता में आई है। किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जाती है, दूसरी तरफ हरियाणा में पंजाब के अच्छे कामों की दुहाई देते हुए आम आदमी पार्टी के वर्कर किसानों के हर धरने का समर्थन करते हैं और अगर कोई दूसरा अपनी मांगें लेकर पंजाब में धरना करता है तो उन्हें तरह-तरह से प्रताडि़त किया जाता है। भद्दी शब्दावली उनके खिलाफ बोली जाती है। भारतीय किसान एकता बीकेई आम आदमी पार्टी की भगवंत सरकार द्वारा किए जा रहे किसानों पर अत्याचार की सख्त शब्दों में निंदा करती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
लखविंदर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी टीम है, (Lathi Charge) जिस तरह कुरुक्षेत्र में बीजेपी सरकार ने किसानों पर लाठियां बरसाई, उसी तरह पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी किसानों पर लाठियां बरसाई। बुजुर्ग औरतों को भी नहीं बख्शा गया। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक भारत जल्द ही मीटिंग करके इस पर बड़ी रणनीति बनाएगा। औलख ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के वर्कर किसानी मुखौटा पहनकर अपनी पार्टी का प्रचार करते हैं, उनसे भी सावधान रहने की जरूरत है।