सिरसा। (सतीश बंसल) खरीफ फसल-2020 के बकाया मुआवजा 258 करोड़ (Deputy Chief Minister) सहित किसानों की अन्य मांगों को लेकर सिरसा पक्के मोर्चे के 31वें दिन किसानों ने सिरसा जिला के पांचों विधायकों शीशपाल केहरवाला, रणजीत चौटाला, अमित सिहाग, गोपाल कांडा, अभय चौटाला सहित सांसद सुनीता दुग्गल और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला को 20 फरवरी से 23 फरवरी तक चलने वाले चंडीगढ़ विधानसभा सत्र में किसानों की आवाज उठाने के लिए मांग पत्र सौंपा।
ये भी पड़े – जन-जन को संदेश देने के लिए निकाली जाएगी प्रभात फेरी : एडीसी डा. आनंद शर्मा
बीकेई मिडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने बताया कि भारतीय किसान एकता बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख की अगुवाई में सबसे पहले किसानों ने सिरसा दौरे पर आए हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल के साथ मीटिंग करके मोर्चे की सभी मांगों को उनके समक्ष रखा। किसानों की मुख्य मांग बकाया मुआवजा के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि इसके बारे में वे संबंधित विभाग और मुख्यमंत्री से बात करेंगे। (Deputy Chief Minister) हलका कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने लघु सचिवालय के मोर्चे पर आकर किसानों से मांग पत्र लेते हुए मुद्दे को विधानसभा में उठाने का विश्वास दिलाया। जबकि विधायक अभय चौटाला, गोपाल कांडा और रणजीत चौटाला के घर जाकर उनके नाम ज्ञापन दिया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
किसानों से प्रत्यक्ष रूप से मिलने वाले विधायकों ने विधानसभा सत्र में किसानों के मुद्दे को जोर से उठाने का आश्वासन दिया। इसी कड़ी में सांसद सुनीता दुग्गल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, अजय चौटाला और विधायक अमित सिहाग को मेल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। (Deputy Chief Minister) बीकेई महासचिव अंग्रेज सिंह कोटली ने बताया कि प्रधान लखविंद्र सिंह औलख की अध्यक्षता में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते 17 फरवरी दिन शुक्रवार को किसानों का प्रतिनिधिमंडल किसानों की विधानसभा में आवाज उठवाने हेतु कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से मुलाकात करेगा और आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन और तीखा होगा। इस दौरान लखविंद्र सिंह औलख के साथ प्रकाश ममेरा, नथा सिंह झोरडऱोही, भिंदा काहलों, गुरविंद्र बेदी, गुरप्रीत जैलदार, गुरदीप मल्लेवाला, कुलवंत भंगू, भरत सिंह, अमरीक सिंह मोरीवाला, राजिंदर डिंगमंडी, रामकुमार रॉड, जगदीश स्वामी, विनोद जांदू, सतवीर झोरड़, सुभाष झोरड़, दाना राम मौजूद थे।