मांगे न पूरी होने के चलते पहले भी देश के किसानो ने केंद्र सरकार से अपनी मांगो के चलते विरोध किया था| भारतीय किसान संघ (BKS) अपनी मांगें पूरी नहीं करने के विरोध में सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। यह संगठन आरएसएस से जुड़ा हुआ है। भारतीय किसान संघ (BKS) लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से नाराज है।
किसान संगठनों की कुछ मांगें हैं कि सभी कृषि उपज को GST मुक्त किया जाए, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में खेती की बढ़ी हुई लागत के अनुपात में बढ़ोतरी की जाए, अनाज में सब्सिडी के अलावा DBT के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता दी जाए। सिंचाई और नदी लिंक प्रोजेक्ट्स के लिए भी मदद दी जाए। भारतीय किसान संघ (BKS) ने इस उद्देश्य के लिए अधिक पैसे देने करने की मांग की है।
ये भी पड़े – लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ Infinix Zero Ultra का प्राइस, 200MP कैमरे वाला यह फ़ोन 12 मिनट में होगा फुल चार्ज |
22000 हाट डेवलप किए जाएं
BKS कई दिनों से देश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने की मांग सहित कई अन्य मांगें कर रहा है। इनमें ग्रामीण कृषि बाजार (ग्राम) में 22,000 हाट डेवलप करने की मांग भी शामिल है। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने, कार्डधारकों को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) से प्रमाणपत्र की जरूरत के बिना माइक्रो-प्रोसेसिंग फूड यूनिट्स लगाने का लाइसेंस देने की मांग कर रहा है। FSSAI प्रमाण पत्र प्राप्त करना एक लंबी और चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है।
कारोबार का लाइसेंस मिले
भारतीय किसान संघ का कहना है कि सरकार के पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड धारकों का डेटा है। इसके आधार पर ही किसानों को कारोबारी बनने के लिए लाइसेंस दिया जाना चाहिए। इसके लिए अलग से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत न हो। इन सब मांगो के चलते किसान सरकार से बेहद नाराज़ हैं और सभी किसान इसके चलते रैली निकालेंगे|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कीसानो के कई वाहन पहुंचेंगे दिल्ली
भारतीय किसान संघ (BKS) की किसान गर्जना रैली आयोजित की जा रही है। इस रैली में 50 से 55 हजार किसान व अन्य लोगों के आने की संभावना है। किसान करीब 700 से 800 बस व 4000 प्राइवेट वाहनों में आएंगे। इस कारण रामलीला मैदान व आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक ट्रैफिक बड़े पैमाने पर प्रभावित होने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली वालों को रामलीला मैदान की तरफ आने से बचने की सलाह दी है। क्यूंकि आज किसानों की गर्जना रैली निकलेगी| किसान फिलहाल बेहद नाराज़ हैं जिसके चलते वह आज केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे|