Black Groom and White Bride : देश में रंग भेद के अनगिनत ममाले सामने आ चुके है. जिस में रंग भेद के बड़े-बड़े कांड शामिल है उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मामला आया है जिस को आप सुन के दंग रह जाएंगे. एक शादी में जयमाला के दौरान जब दुल्हन ने दुल्हे का काला रंग देखा तो उसने शादी से इंकार कर दिया. जिस के बाद दूल्हे को बिना शादी किये बारात वापस ले कर लौटना पड़ा।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
दुल्हन ने क्यों कर दिया शादी के लिए मना….
यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है. जहाँ एक दुल्हन ने जयमाला के दौरान दूल्हे (Black Groom and White Bride) को काला बताकर शादी से इनकार कर करते हुए बारात को खाली हाथ लौटा दिया. जिससे शादी समारोह में मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए । दुल्हन के दूल्हे के काले रंग के चलते शादी के इंकार करने के बाद लोगों ने दुल्हन को खूब समझाया पर दुल्हन ने उनकी एक ना सुनते हुए बारात को वापस लौटने को कहा जिस के बाद बारात हताश हो कर लौट गई।
Read this –प्रशांत नारायण ने नये खलनायक के रूप में बिखेरी अपनी चमक
बारात को क्यों लौटना पड़ा खाली हाथ…
बरेली के रामनगर के लक्ष्मीपुर में एक शादी चल रही थी. शादी में जब जयमाला का समय आया तो दुल्हन ने दूल्हे को जयमाला के दौरान उस को काला बातते हुए शादी करने से मना कर दिया. दुल्हन ने कहा कि दूल्हे का रंग काला है, इसलिए वह इस शादी को मंजूरी नहीं दे सकती. जिस के बाद दुल्हन ने बारात को अपने दरवाजे से खाली लोटा दिया।