साहुवाला द्वितीय के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में खंड शिक्षा (Education) अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने स्कूल की होनहार छात्रा दीपिका को सम्मानित किया गया। बता दें कि दीपिका ने 12 वीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक लेकर चोपटा खंड पर प्रथम स्थान हासिल किया है। सम्मान समारोह में मुख्यातिथि ने 10 वीं व 12 वीं कक्षा में मैरिट पाने वाले सभी बच्चों को भी सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल के दसवीं व 12 वीं कक्षा के मैरिट पाने वाले विद्यार्थियों के साथ गांव में एक सम्मान रैली भी निकाली गई। यह रैली पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद स्कूल में समाप्त हुई।
ये भी पड़े– Swarnkar समाज वेलफेयर सोसायटी के शहरी अध्यक्ष कस्तूर सोनी इन्सां ने किया कार्यकारिणी का गठन
जानकारी अनुसार, चोपटा खंड के गांव साहुवाला द्वितीय के सरकारी विद्यालय में कक्षा 10वीं के कुल 59 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 35 ने मैरिट व 59 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में कक्षा उत्तीर्ण की। वहीं 12वीं कक्षा में 50 विद्यार्थियों में से 26 ने मैरिट व 50 ने प्रथम श्रेणी में पासआउट किया। विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान इन छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चोपटा ब्लॉक में 12वीं की कक्षा छात्रा दीपिका पुत्री शकेंद्र को 500 में से 485 (97 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल करने पर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने समस्त विद्यालय स्टाफ सदस्यों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी एवं विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर की।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
समारोह में सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीराम निराणियां, सेवानिवृत्त प्राचार्य केवल कृष्ण सोनी, एमएमसी प्रधान सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल साहुवाला, सरपंच प्रतिनिधि भुपेंद्र राव, वर्तमान प्रचार्य रामचंद्र ढाका, समस्त विद्यालय स्टाफ व बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। (Education)