पंचकूला 16 जून 2022। सिविल अस्पताल (Hospital) सेक्टर 6 पंचकूला द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी को रक्तदान शिविरों के आयोजन एवं सराहनीय सेवायों के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कन्सलटेंट ब्लड बैंक डॉक्टर सरोज अग्रवाल व इनचार्ज ब्लड बैंक डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में हुआ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रम शुरू होने से पहले साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने सभी को मेडिटेशन भी करवाई। आज कल की भाग दौड़ वाली तनाव भरी ज़िंदगी में ध्यान बहुत जरूरी है। कोरोना महामारी के दौरान जब भी अस्पतालों में रक्त की कमी हुई विश्वास फाउंडेशन ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविरों का आयोजन करके मानव जाति के भले एवं मरीजों की जान बचाने के लिए अपना भरपूर योगदान दिया।
यह सम्मान सिविल अस्पताल (Hospital) सेक्टर 6 के पीएमओ डॉक्टर सुवीर सक्सेना व एसएमओ डॉक्टर रीटा कालरा द्वारा दिया गया। जिसे विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, साध्वी शक्ति विश्वास व ऋषि सरल विश्वास ने प्राप्त किया।
ये भी पड़े – अग्निवीरों को लेकर सीएम धामी का बड़ा एलान, पुलिस भर्ती में दी जाएगी प्राथमिकता