अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए न्यू सुरिंदरा डिजिटल होम से चरनप्रीत सिंह व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से जीरकपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह रक्तदान (Blood Donation) शिविर जीरकपुर में न्यू सुरिंदरा डिजिटल होम के सामने मार्केट ब्लॉक-बी वीआईपी रोड पर लगाया गया। रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली का अहम योगदान रहा।
ये भी पड़े– Mahashivratri पर्व न्यू चंडीगढ़ में धूमधाम से मनाया गया
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली के सचिव हरबंस सिंह ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। इस अवसर पर उनके साथ ऋषि शाश्वत विश्वास, पवन कुमार, प्रेम नाथ बंसल, संदीप परमार उपस्थित रहे। शिविर में 35 डोनर्स ने ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्टर करवाया 8 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक पी जी आई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर नेहा की देखरेख में 27 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
सचिव हरबंस सिंह ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान (Blood Donation) करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
चरनप्रीत सिंह ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।