विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने संयुक्त रूप से मिलकर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से मार्केट सेक्टर 34 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया। कैम्प में 36 लोगों ने रक्तदान करने के लिए रजिस्टर करवाया, 6 लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान (Blood Donation) करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, न्यू चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर नवीन बंसल की देखरेख में 30 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
ये भी पड़े– Building Bridges – दो दिवसीय अनुवाद कार्यशाला
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
डॉक्टर नवीन बंसल ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान (Blood Donation) करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, श्याम सुंदर साहनी, सत्य भूषण खुराना, हरकमल शर्मा, गोपिका मनोचा व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।