शहर के शिव शक्ति ब्लड बैंक परिसर में थैलेसीमिया पीडि़तों के सहायतार्थ बृजेश सचदेवा द्वारा अपने जन्मदिन पर रक्तदान (Blood Donation) शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. आर पी मोंगा, राजेंद्र भाटिया, निखिल ढींगरा, नरेश, पंकज, प्रवीण, सुशील, सोनल, रजत, ज्योति कक्कड़ व रोहित कक्कड़ सहित कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में राजेंद्र भाटिया ने 40वीं बार रक्तदान किया।
ये भी पड़े– कार्रवाई नहीं होने की सूरत में विद्यार्थी अपनाएंगे आंदोलन (Agitation) का रास्ता: विजय अरोड़ा
इस मौके पर डा. आरपी मोंगा ने कहा कि बृजेश सचदेवा ने अपने जन्मदिन पर शिविर लगाकर समाज को एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं है। डा. मोंगा ने कहा कि इसे न तो किसी फैक्ट्री में बनाया जा सकता है और न ही पैदा किया जा सकता है। दान ही इसका एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि ब्रजेश सचदेवा की तरह हर युवा को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस प्रकार के आयोजन करने होंगे, ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाने पाए। सभी ने ब्रजेश सचदेवा के इस प्रयास की सराहना की। (Blood Donation)