चंडीगढ़ 21 दिसम्बर 2022। विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से आज बुधवार को नगर निगम कार्यालय परिसर सेक्टर 17 चंडीगढ़ में (Donation) रक्तदान शिविर लगाया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। कैम्प ठंड की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए गर्भवती महिलाओं तथा थेलिसेमीक रोगियों हेतु रकतापूर्ति के लिए आयोजित किया गया।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन नगर निगम की महापौर सरबजीत कौर के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। शिविर को सफल बनाने में आयुक्त अनन्दिता मित्रा आईएएस का विशेष सहयोग रहा। (Donation) इस अवसर पर जगतार सिंह जग्गा, मोहिंदर कौर पार्षद नगर निगम व विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष के इलावा उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास भी मौजूद रहे। शिविर में पंचकूला के जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर विशाल सैनी ने भी शिरकत करके डॉनर्स का हौंसला बढ़ाया।
कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी ब्रांच चंडीगढ़ से आए ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक ने रक्तदाताओं को बढ़ चढ़ कर भागे लेने के लिए प्रेरित किया ताकि घायलों को उपचार के दौरान रक्त की कमी आड़े न आए। विश्वास फाउंडेशन के सहसचिव ऋषि सरल विश्वास ने बताया कि कैम्प में नगर निगम के कर्मचारियों के इलावा लाइसेन्सिंग अथॉरिटी में काम करवाने आए लोगों ने व अन्य आते जाते लोगों ने भी रक्तदान किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 61 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। डाक्टरों ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। (Donation) रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। शिविर में रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, वरीन्द्र कुमार गांधी, रमेश सुमन, विशाल कुँवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।