सिरसा, (सतीश बंसल)भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आज सिरसा के वरदान ब्लड बैंक में 38वें रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर पूज्य बाबा ब्रह्मदास जी ने पावन उपस्थिति दर्ज कराते हुए शिविर का आशीर्वाद दिया और शुभारंभ किया।शिविर का संचालन भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के मुख्य सेवादार भाई गुरविंदर सिंह जी के नेतृत्व में किया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर ऋषि पाल जिंदल, हरदेव सिंह, अर्जुन शर्मा, बलराज सिंह,व गुरुशरण सिंह बाजवा ट्रस्ट के व सेवाव्रती कार्यकर्ताओं ने भी शिविर में पहुंचकर सेवा का योगदान दिया।इस रक्तदान शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने के लिए उपयोग किया जाएगा।
ये भी पड़े-समाज की सेवा व दूसरों का भला हो जीवन का उद्देश्य: साध्वी संतोष भारती
यह शिविर भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के सेवा के संकल्प, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व को दर्शाता है।भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट समय-समय पर इसी प्रकार के जनहितैषी कार्यों का आयोजन करता रहा है और आगे भी मानव सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।