सिरसा। । (सतीश बंसल) मानवाधिकार परिषद हरियाणा, ट्रस्ट व गुरकारी ओवरसिज प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में श्री गुरु अर्जन देव जी (Shri Guru Arjan Dev Ji) के शहीदी दिवस पर आर्य स्कूल के सामने रैन बसेरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह ने, जबकि पार्षद कौशल्या वर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर मुख्यातिथि मंजू सिंह ने कहा कि श्री गुरु अर्जन देव जी ने अपना जीवन, धर्म और लोगों की सेवा में बलिदान कर दिया। वे दिन-रात संगत और सेवा में लगे रहते थे। वे सभी धर्मों को एक समान दृष्टि से देखते थे।
ये भी पड़े – गर्भवती होने पर प्रेमिका ने बनाया प्रेमी पर शादी का दबाव, गुस्साए प्रेमी ने दी दर्दनाक मौत|
ट्रस्ट व गुरकारी ओवरसिज प्राइवेट लिमिटेड के MD स. सुखविंद्र सिंह ने कहा कि श्री गुरु अर्जन देव जी (Shri Guru Arjan Dev Ji) गुरु परंपरा का पालन करते हुए कभी भी गलत चीजों के आगे नहीं झुके। उन्होंने शरणागत की रक्षा के लिए स्वयं को बलिदान कर देना स्वीकार किया, लेकिन मुगल शासक जहांगीर के आगे झुके नहीं। वे हमेशा मानव सेवा के पक्षधर रहे। सिख धर्म में वे सच्चे बलिदानी थे। उनसे ही सिख धर्म में बलिदान की परंपरा का आगाज हुआ। शिविर में 71 लोगों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान एकत्रित करने के लिए जिला नागरिक अस्पताल से रैडक्रॉस की टीम डा. अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में पहुंची। सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मानवाधिकार परिषद हरियाणा ट्रस्ट के संस्थापक तरूण भाटी ने बताया कि उनके द्वारा बेटा बचाओ अभियान भी शुरू किया गया है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
समय-समय पर परखें कि उनका बच्चा किसी गलत संगत में तो नहीं पड़ गया है। महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह व पार्षद कौशल्या वर्मा ने संस्था के प्रयासों की सराहना की और अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कर्मचारी नेता रविंद्र सैनी, कपिल वर्मा, रीटा रानी, संदीप कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, कीर्ति देवी, पुनीत, अतर सिंह, अनिल पूनियां, नवजोत सिंह, रघुबीर सिंह बडग़ुज्जर, मदन कुमार, प्रो. शिवचरण शर्मा, हरबंस लाल बिश्नोई, भागीरथ लाल, मोहित सैनी, जतिन मेहता, रमित मुंजाल, कृष सिंह भाटी, प्रदीप कुमार रहेजा सहित अन्य उपस्थित थे।