अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, (Mega Blood Donation Camp) भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकूला के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन की प्रेरणा से विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बीटीसी आइटीबीपी भानु पंचकूला द्वारा शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, ब्लड बैंक, पीजीआई, जीएमसीएच सेक्टर 32, सिविल अस्पताल, पंचकूला, गुरु हरकिशन चेरिटेबल हॉस्पिटल, सोहाना एवं रोटी पीजीआई चंडीगढ के सहयोग से रक्तदान एवं अंगदान जागरूकता शिविर का आयोजन बीटीसी, आईटीबीपी के प्रांगण में किया गया।
ये भी पड़े – Sirsa : कर्ण चौटाला ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन|
रक्तदान/अंगदान जागरूकता शिविर के समापन समारोह का उद्घाटन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्य अतिथि, 108 तपोनिषट अग्निहोत्री संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी एवं मुंसिपल कॉरपोरेशन पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल के कर कमलों द्वारा किया गया।
उन्होंने सभी जवानों एवं पदाधिकारियों का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है (Mega Blood Donation Camp) कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखें। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन एवं रक्तदान करने वाले हैं सभी पदाधिकारियों की बहुत सराहना की और कहा कि हमारे जवान देश की सुरक्षा के साथ-साथ समाज के लिए किये जा रहे रक्तदान से मुझे बहुत प्रसन्नता हुई कि इतनी भारी संख्या में एक संस्थान से इतनी ज्यादा संख्या में रक्तदान करना बहुत ही सराहनीय कार्य है और इसके लिए मै पुनः महानिरीक्षक एवं रक्तदाताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल प्राथमिक शिक्षा केंद्र के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन ने बताया कि आजकल ट्राई सिटी के अस्पतालों में भीषण गर्मी की वजह से रक्त की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से जिंदगी की डोर कमजोर पड़ जाती है। (Mega Blood Donation Camp) रक्तदान शिविरों में 1005 पदाधिकारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया एवं 56 ने अंगदान की शपथ ली।