Blood Donation Heroes Honored On Blood Donation Hero Appreciation Day: जीरकपुर 5 दिसंबर 2022। पुकार द वॉयस ऑफ ह्यूमेनिटी के माध्यम द्वारा आज शेमरॉक वर्ल्ड स्कूल, जीरकपुर में एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक त्रिवेदी, सामाजिक विकास अधिकारी, नगर निगम चंडीगढ़ ने शिरकत की। हमारे सम्मानित अतिथियों में मीशान फाउंडेशन की प्रमुख डॉ. प्रभजोत कौर, सुशील टांक इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, यूटी चंडीगढ़, विश्वास फाउंडेशन, से ऋषि शाश्वत विश्वास व संदीप परमार, कल्याणकारी समाज के जेएसी सुखदेव चौधरी शामिल हुए। आज के कार्यक्रम में रक्तदाताओं और सम्मानित अतिथियों का मनोरंजन था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुई जिसमें मुख्य अतिथि और सम्माननीय अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर एक महान समारोह की शुरुआत की जिसमें पुकार की संस्थापक शिवानी रैना भी मौजूद रहीं।
पुरस्कार समारोह के बाद, पिछले 3 वर्षों से ट्राइसिटी के अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति में रोगियों को रक्तदान करने वाले रक्तदान नायकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पुकार एनजीओ द्वारा ट्राइसिटी में लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ से सुशील कुमार टाँक व विश्वास फाउंडेशन के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद चेतन राघव और रंगमंच समूह के स्वयं सेवकों जयंतीका की आनंदमय प्रस्तुति हुई। अंत में मुख्य अतिथि भाषण, रक्तदाताओं के अनुभव और अंत में गुरकमल द्वारा एकल गायन प्रदर्शन। कार्यक्रम का समापन पुकार की संस्थापक शिवानी रैना के धन्यवाद भाषण के साथ हुआ। (Blood Donation Heroes Honored On Blood Donation Hero Appreciation Day)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?