जीरकपुर 04 दिसंबर 2022। विश्वास फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक, एफ.टी.वी सेलून अकैडमी (36 Youth) व आई ज़ोन जिम द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर आज रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर शॉप नंबर 6 अंबाला चंडीगढ़ हाइवै पर कॉस्मो प्लाज़ा के सामने जीरकपुर में लगाया गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ज़िला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू होकर 3 बजे तक चला। आज कल डेंगू की वजह से रक्त व रक्त के कॉमपोनेन्टस की भारी मात्रा में कमी चल रही है इसी के (36 Youth) मद्देनजर यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन एफ.टी.वी सेलून अकैडमी के मालिक निधि धुबकार्य, सेंटर निर्देशक वंदना व आई ज़ोन जिम के मालिक जसवींद्र औलख के करकमलों द्वारा किया गया।
ये भी पड़े – मध्य प्रदेश में MBA स्टूडेंट को शादी का खाना-खाना पड़ गया भारी, पकड़े जाने पर धोने पड़े बर्तन, वीडियो वायरल|
कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के ट्रैनिंग ऑफिसर सुशील कुमार टाँक ने भी शिरकत की और रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 36 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर (36 Youth) सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, श्याम सुंदर साहनी, सविता साहनी, ऋषि शाश्वत विश्वास, डॉक्टर प्रेमनाथ बंसल, पवन जी, वीनू रानी, संदीप परमार, शत्रुघन कुमार, विशाल कुवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।