नोएडा। नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित गार्डन गलेरिया के एक पब-रेस्टोरेंट में सोमवार की रात फैक्ट्री के परचेज मैनेजर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, जिस युवक की हत्या हुई है वो बिहार के सिवान जिले के रहने वाले थे। मृतक की पहचान बृजेश कुमार राय (30) के रूप में हुई है।
मृतक की पत्नी पूजा पराशर नोएडा के सेक्टर-132 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं। घटना के बाद से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक का शव आज पैतृक गांव पहुंचेगा। बिलखते हुए पूजा ने बताया कि वो पति के साथ सोमवार सुबह ही भागलपुर से एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर घर लौटी थीं। सोमवार रात जब वह साढ़े 10 बजे तक घर नहीं लौटे तो आफिस के दोस्त को फोन कर उनके बारे में जानकारी की, लेकिन दोस्तों ने किसी भी जानकारी से इन्कार कर दिया।
रात करीब साढ़े 12 बजे उन्होंने खुद से तलाश शुरू की। रात ढाई बजे फोन पर उन्हें बृजेश के एक दोस्त ने सूचना दी कि पति प्रयाग अस्पताल में भर्ती हैं। देर रात ही कैब कर अस्पताल पहुंची। दोस्तों के साथ पुलिस ने भी चार घंटे तक बृजेश के मरने की जानकारी छिपाई रखी। एफआइआर में आरोपितों का नाम नहीं लिखा गया है।
15 मई को है शादी की सातवीं सालगिरह
पूजा ने बताया कि 15 मई को उनकी शादी की सातवीं सालगिरह हैं। परिवार में बेटे सार्थक (5) व बेटी भूविका का रो-रोकर बुरा हाल है। 13 मार्च को छोटी बेटी भूविका का भी जन्मदिन मनाया था। उधर, पुलिस की जांच में घटना का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। हालांकि, उसमें कुछ स्पष्ट नहीं है। सात-आठ लोग मारपीट करते दिख रहे हैं, पर पूरी तरह उनके चेहरे साफ नहीं दिख रहे हैं।
बार, पब में पुलिस ने की जांच
घटना के बाद नोएडा शहर में स्थित सभी पब और बार में पुलिस ने मंगलवार शाम सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जांच अभियान चलाया। लोगों को नियमों का पालन करने के साथ ही बार संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही लाइसेंसों की भी जांच की। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर ने बताया कि जिले के सभी बार को रात 10 से एक बजे तक खोला जा सकता है। जानकारी पर सामने आया है कि जिस पब में घटना घटित हुई, उसके संचालक ने पब को खोलने का लाइसेंस ले रखा है, इसलिए विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगा। एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर-32 स्थित लाजिक्स शा¨पग माल के साथ ही शहर में बने अन्य बार और पब में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली गई है।
पेट में भरा था पानी
देर रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मारपीट में लात-घूंसे पड़ने से युवक के पेट में पानी भर गया था। इसके साथ ही उसके पैरों में फ्रैक्चर भी हुआ है। पिटाई के बाद अंदरूनी रक्तस्राव से युवक की मौत हुई है।
सात आरोपित गिरफ्तार
सेक्टर-39 कोतवाली ने गार्डन गलेरिया के एक पब-रेस्टोरेंट में पैसों के लेनदेन परचेज मैनेजर को पीट-पीटकर हत्या के आरोपितों को पब के मैनेजर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से जांच पर सामने आया है कि शापिंग माल के दो कर्मचारियों के साथ पब के मैनेजर समेत पांच लोगों ने बृजेश से मारपीट की थी। मामले की जांच के बाद बुधवार को घटना का अनावरण करते सात लोगों को गार्डन गलेरिया माल से गिरफ्तार किया गया है।