Asian Championship- सिरसा।।(सतीश बंसल इंसां )चीन में हुई 19वीं एशियन रोलर स्केटिंग इनलाइन हॉकी चैंपियनशिप के जूनियर महिला वर्ग में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम में शामिल शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल व कॉलेज की खिलाडिय़ों का शुक्रवार को संस्थान में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 37वें नेशनल गेम्स मॉडर्न पेंटाथलॉन इंडियन ओलंपिक में ब्रॉन्ज पदक विजेता खिलाडिय़ों को भी सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सर्वप्रथम शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थान के मुख्य द्वार पर शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां इन्सां, कॉलेज प्राचार्या डा. गीता मोंगा इन्सां, कॉलेज की स्पोट्र्स इंचार्ज डा. रिशू तोमर, स्कूल की उपप्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां ने दोनों खेलों के खिलाडिय़ों को गुलदस्ते भेंटकर और तिलक लगाकर स्वागत किया। बाद में स्कूल प्रांगण के अंदर सभी खिलाडिय़ों को टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया गया। (Asian Championship)
भारतीय जूनियर इनलाइन हॉकी टीम में शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल सिरसा से अभी, प्रितांशी व सुखनूर ने भाग लिया। जबकि इनलाइन सीनियर टीम में शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज से सतवीर कौर, सिल्वनीत व असमी शामिल रही। शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां ने बताया कि 37वें नेशनल गेम्स मॉडर्न पेंटाथलॉन इंडियन ओलंपिक के स्विमिंग खेल में नीशा इन्सां, संजना इन्सां व सोनमीत इन्सां ने एक-एक ब्रॉन्ज पदक हासिल किया।
ये भी पड़े-नशे (Drugs) के खिलाफ एडीजीपी के टीम ने डिंग मंडी में निकाली तिरंगा यात्रा
जबकि सिमरन इन्सां ने दो ब्रॉन्ज पदक हासिल किए है, जिसमें निशा, संजना व सोनमीत को 3-3 लाख और सिमरन को 6 लाख का कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया है। वहीं शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थान के खिलाडिय़ों ने अपनी सफ लता का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और उनके द्वारा समय-समय पर बताए गए खेल टिप्स को दिया। उन्होंने आगे कहा कि उनका अगला लक्ष्य एशियन चैंपियनशिप व वल्र्ड कप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।
शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थान के बच्चों ने 1999 में रोलर हॉकी खेलना शुरू किया और 2003 में हुए एशिया कप में पहली बार भारत की झोली में ब्रॉन्ज पदक आया। (Asian Championship)
ये भी पड़े-Tiger 3 के नए प्रोमो में सलमान खान भारत की रक्षा करने वाले वन मैन आर्मी हैं!
इसके बाद 2005 में सिल्वर और 2007 के एशिया कप में पहली बार भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता। इन टीमों में अधिकत्तर खिलाड़ी शाह सतनाम जी गल्र्स व कॉलेज के थे। अब तक शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थानों के खिलाडिय़ों से बनी भारतीय टीम 6 बार एशिया कप जीत चुके है। इसके अलावा 10 बार रोलर हॉकी के वल्र्ड कप में हिस्सा ले चुकी है। शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थान के 5 खिलाडिय़ों को अब तक प्रदेश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार भीम अवॉर्ड मिल चुका है, जिनमें 3 खिलाड़ी रोलर स्केटिंग हॉकी की है।