मंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु में 1 अगस्त की सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। यह जानकारी यहां के पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार (N Shashi Kumar) ने शनिवार को दी। वहीं दक्षिण कन्नड़ जिले में 6 अगस्त की मध्यरात्रि तक धारा 144 लागू रहेगी। इस बारे में शुक्रवार को ही दक्षिण कन्नड़ के डिप्टी कमिश्नर डा. राजेंद्र केवी ने जानकारी दे दी थी।
युवक की हत्या मामले में पूछताछ के लिए आज कर्नाटक पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में ले लिया। मोहम्मद फाजिल (Mohammad Fazil) की हत्या गुरुवार शाम को मंगलपेट में हो गई।
ये है पूरा मामला-
कर्नाटक में भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारु (Praveen Nettaru Murder) की हत्या के बाद एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवक की हत्या चाकू गोदकर की गई। इसके चलते सीआरपीसी की धारा 144 सुरथकल, मुल्की, बाजपे, पनाम्बुर में लगाई गई। पुलिस आयुक्त के अनुसार युवाओं के एक समूह द्वारा फाजिल नाम के युवक पर चाकू से हमला किया गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सुरथकल पीएस में FIR दर्ज कर ली। इसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
इसी माह हुई एक के बाद एक तीन हत्या
इस माह यहां के सुलिया तालुक स्थित कलांजा गांव में मसूद, भाजपा नेता प्रवीण नेत्तारू और फाजिल की हत्या की गई। बता दें कि एक रोड रेज मामले में 18 साल के मसूद पर आठ लोगों ने हमला कर दिया था जिसके बाद 21 जुलाई को उसकी मौत हो गई। मामले में बेल्लारे पुलिस ने सभी आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद 26 जुलाई को बेल्लारे कस्बे में भाजपा कार्यकर्ता 31 वर्षीय प्रवीण कुमार नेत्तारू (Praveen Nettaru) पर कुछ लोगों ने हमला किया और उनकी हत्या कर दी। मामले में अब तक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। इसी सप्ताह गुरुवार को बदमाशों के एक गिरोह ने 23 वर्षीय फाजिल की सूरथकल शहर में एक कपड़े की दुकान के सामने हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को हिरासत में लिया है।