Brutality in Delhi : राजधानी दिल्ली के साउथ ईस्ट के पुल प्रहलादपुर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया हैं. जिसमें एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले विकास कुमार (26) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि विकास ने आरोपी युवक को गर्लफ्रेंड के साथ सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकतें करने से रोका था जिससे गुस्साए आरोपी ने मौके पर अपने कई साथियों को बुला लिया था|
आरोप है कि उस युवक के दोस्त चाकू और अन्य हथियार लेकर आए थे. उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड विकास पर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ 7 से 8 बार लगातार वार किए और फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल विकास कुमार को नजदीक के बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुल प्रहलादपुर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विकास कुमार सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. वह मूलतः बिहार का रहने वाला था. रात को जब वह ड्यूटी कर रहा था तो एमबी रोड पर पुल प्रह्लादपुर थाने से बदरपुर की तरफ जाते हुए फुटओवर ब्रिज के पास उसने देखा कि पास में बैठे युवक-युवती अश्लील हरकतें कर रहे हैं. (Brutality in Delhi) उसने उन युवक-युवती को टोक दिया जिसके बाद वह युवक इतना गुस्से में आ गया कि उसने तुरंत अपने 4-5 दोस्तों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद उसके दोस्तों ने विकास कुमार को पकड़ लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
घटना के समय युवती मौके पर मौजूद थी. विकास को लहूलुहान कर आरोपी मौके से फरार हो गए. किसी राहगीर ने रात 10.30 बजे के आसपास इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने विकास को बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. (Brutality in Delhi) मंगलवार सुबह तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में DCP साउथ ईस्ट द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई. हालांकि, की आरोपी तलाश जारी हैं और पुलिस द्वारा उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया गया हैं|