राजधानी पटना में बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की 67वीं प्रारभिंक प्रतियोगिता परीक्षा पेपर लीक मामले में बुधवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया जिसके बाद से माहौल तनावपूर्ण है।आपको बता दें कि BPSC की 67वीं प्रारभिंक प्रतियोगिता परीक्षा के पहले शिफ्ट का पेपर आउट होने के बाद से छात्र लगातार परीक्षा रद किए जाने की मांग कर रहे हैं।
बुधवार को इसी मांग के साथ छात्रों ने पटना कॉलेज गेट से प्रदर्शन शुरू किया। छात्रों का कहना है कि BSSC CGL-3 सचिवालय सहायक की सभी शिफ्ट की परीक्षाओं को रद किया जाना चाहिए। छात्रों का आंदोलन पटना कॉलेज से शुरू होकर गांधी चौक, मुसल्लहपुर हाट, भिखना पहाड़ी, नया टोला, हथुआ मार्केट, गांधी मैदान जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा तक बढ़ेगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बता दें कि साल 2022 में BSSC परीक्षा की पहली शिफ्ट में परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक होने का मामला सामने आया था, जिसे लेकर गिरफ्तारी भी हुई थी। जिसके बाद से ही छात्र लगातार तीनों शिफ्ट की परीक्षा रद करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने तीनों शिफ्ट की परीक्षाओं में धांधली होने का दावा भी किया है। लगभग 9 लाख उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि परीक्षा रद कर तुरंत परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए ताकि सभी को दूसरा चांस मिल सके। जिस कारण सभी लोग जिसने भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया हैं वह अपनी परीक्षा दे सकते हैं|
get generic clomid no prescription: clomid purchase online rex pharm – can i order cheap clomid no prescription
Clopidogrel 75 MG price [url=https://plavixclo.com/#]cheapest plavix[/url] п»їplavix generic
https://iverfast.com/# minocycline brand name
Lisinopril 1st: buy Lisinopril online – buy Lisinopril 1st