IET Bhaddal ,रोपड़ मैनेजमेंट विभाग द्वारा तीन दिवसीय बजट परिचर्चा करवाई गई। जिसका उद्घाटन कॉलेज के कॅम्पस डायरेक्टर Dr. S.S. बिंदरा ने किया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का बजट बनाना और उसमें रखे उपबंधों को लागू करना सरकारों की अहम जिम्मेवारी होती है। सेमिनार का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के कॅम्पस डायरेक्टर छात्रों को इस प्रतियोगी युग में उनके सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन को मील पत्थर बताया। (IET Bhaddal)
ये भी पड़े – Falgun Maas: आज से फाल्गुन का महीना हुआ शुरू, जाने इस महीने में पड़ने वाले व्रत-त्यौहार और नियम|
मुख्य वक्ता के तौर पर राघव सबरवाल , फाइनैन्स ऑफिसर , IET Bhaddal उपस्थित थे | उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बजट 2023 -24 पर विचार करना इसलिए भी जरूरी हो जाता है कि क्योंकि यह केंद्र सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट है | इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय बजट के सभी पक्षों सामाजिक, आर्थिक और विकास के लिए केंद्र सरकार की दूरदर्शिता से अभिहित करवाया। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर प्रणाली पर विस्तृत व्याख्यान दिया और बताया कि किन-किन तरीकों से सरकार को राजस्व आय होने की संभावना है।

ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कॅम्पस डायरेक्टर डा० एस० एस० बिंदरा ने विचार गोष्ठी करवाने के लिए मैनेजमेंट विभाग के स्टाफ और विद्यार्थियों की प्रशंसा की। उन्होंने आह्वान किया की छात्र-छात्राओं को अपने संसाधनों के अनुरूप व्यावहारिक होते हुए पूर्ण लगन के साथ कृत संकल्प होकर अपने उद्देश्य की प्राप्ति हेतु कठिन परिश्रम की जरूरत है।