सिरसा| (सतीश बंसल) उपायुक्त पार्थ गुप्ता की स्वच्छता को लेकर (Cleanliness Campaign) की गई पहल पर गांवों में सफाई अभियान का बिगुल बज गया है। अपने गांव को स्वच्छ व चकाचक करने को लेकर उत्साह दिख रहा है। यह उत्साह उन द्वारा आगे आकर गली व गांव के सार्वजनिक स्थानों के सफाई करने में दिए जा रहे सहयोग से दिखाई दे रहा है। उपायुक्त ने गत दिनों ग्रामीण क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी करते हुए इसमें ग्रामीणों के सहयोग की अपील की थी। अभियान की शुरुआत हो चुकी है।
ये भी पड़े – नशा मुक्ति अभियान के तहत चतरगढ पट्ïटी में रेडक्रॉस सोसायटी का जागरुकता कार्यक्रम|
यह सफाई अभियान 13 अप्रैल तक चलेगा। अभियान का उद्देश्य गांव को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वच्छता को लेकर जागरुक करना है। सफाई अभियान के शुरुआती दिन में ही जिला के गांव में ग्रामीणों को गांव में सफाई करते हुए का नजारा देखने को मिला। (Cleanliness Campaign) ग्रामीण उत्साहित होकर अपने गांव को स्वच्छ बनाने में जुटे हैं। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे इस सफाई अभियान में बढचढकर भाग लें और अपने गांव को सबसे सुंदर व स्वच्छ बनाएं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होती है, वहीं स्वस्थता होती है। इसलिए ग्रामीण स्वच्छता के महत्व को समझते हुए सफाई में भागीदार बनें। (Cleanliness Campaign) उन्होंने कहा कि जो ग्राम पंचायत स्वच्छता में बेहतर कार्य करेगी, उस ग्राम पंचायत को सम्मानित भी किया जाएगा।