उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में घर के बाहर खेल रहे ढाई साल के एक बच्चे पर (Bull Attacked) सांड ने हमला किया, जिसके बाद बच्चा घायल हो गया। घटना का यह वीडियो भी सामने आया है। इसमें सांड एक बच्चे को रौंदते हुए देखा जा सकता है।
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
गुरुवार सुबह 7:40 पर घटना अलीगढ़ के धनीपुर मंडी इलाके में हुई। जैसा की CCTV में नजर आ रहा है कि बच्चा अपने दादा के साथ टहल रहा था। (Bull Attacked) जिसके बाद दादा बच्चे को वही छोड़कर दूसरी गली में चले जाते हैं तभी कुछ दूर पर खड़ा एक सांड दौड़ता हुआ आता है और बच्चे पर हमला कर देता है।
सांड पहले बच्चे को सींग से मारता है, फिर रौंदते हुए कुछ दूर तक घसीट कर ले जाता हैं और उसके बाद बच्चे के ऊपर बैठ जाता है। (Bull Attacked) चीख सुनकर बच्चे के दादा दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चे को सांड के नीचे से खींचकर बाहर निकाला।
CCTV फुटेज सामने आने के बाद नगर निगम की टीम हरकत में आई
घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद सांड को पकड़ने के लिए धनीपुर क्षेत्र में नगर निगम की टीम भेजी गई है। इसके साथ ही इलाके में घूमने वाले अन्य सांडों को भी पकड़ने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
In #Uttarpradesh's #Aligarh, a stray bull hit a toddler and crushed it. The toddler is in hospital. Stray cattle menace continues pose serious threat to people.#BJPGovt #DoubleEngineSarkar #UPModel #YogiModel pic.twitter.com/RZKn6lPmuP
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 9, 2023
इलाज के बाद बच्चे को घर लाए परिजन
सांड के हमले से ज़ख़्मी हुए मासूम बच्चे प्रतीक के पिता महिपाल सिंह द्वारा बताया गया कि बच्चे को पास के अस्पताल लेकर गए थे। जहां बच्चे का डॉक्टरों ने इलाज किया। (Bull Attacked) हालांकि की अब वह खतरे के बाहर है। इलाज़ के दौरान बच्चे को अस्पताल में 5-6 घंटे भर्ती रखा गया। हालत सुधरने पर बच्चे को घर लाए परिजन। बच्चे के चेहरे और पैर पर चोट लगी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
खाली प्लाट में बासी खाना खाने आते हैं पशु
महिपाल सिंह द्वारा बताया गया कि वह पुलिस विभाग में SI के पद से रिटायर्ड हैं। परिवार के साथ धनीपुर मंडी में रहते हैं। उनके घर के बगल में एक खाली प्लाट है, जो विवादित है। आस-पास के मैरिज होम वाले यहां पर बचा हुआ बासी खाना फेंककर जाते हैं। इसी खाने को खाने के लिए आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इलाके के लोग इस बारे में कई बार शिकायत कर चुके हैं।
लेकिन, विवादित प्लाट होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही। नगर निगम भी आवारा पशुओं पर नकेल कसने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं कर रहा है। (Bull Attacked) लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर लोगो को इसका भुगतान करना पड़ रहा हैं. फिलहाल सांड को पकड़ने के लिए धनीपुर क्षेत्र में नगर निगम की टीम भेजी दी गई है और इलाके में घूम रहे सभी सांडो को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा|