सिरसा: अगस्त: सी. एम. के. नेशनल महाविद्यालय में तृतीय हरियाणा गल्र्ज बटालियन एन.सी.सी. (NCC) की चयन प्रक्रिया आयोजित की गई जिसके तहत सूबेदार मेज़र यशपाल, सूबेदार महिपाल, एच.ए.वी. सचिन एवं एच.ए.वी. राजकुमार के निरीक्षण में प्रथम वर्ष की छात्राओं का कैडेट्स के तौर पर चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में छात्राओं को 200 मीटर दौड़, चिकित्सीय व लिखित परीक्षा करवायी गई। इस दौरान महाविद्यालय की द्वितीय व तृतीय वर्ष की एन. सी. सी. कैडेट्स ने पदाधिकारियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर तृतीय गल्र्ज बटालियन के सूबेदार मेजर यशपाल ने छात्राओं को एन. सी. सी. के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि एन. सी. सी. एक ऐसी संस्था है जहाँ कैडेट्स को एकता व अनुशासन का प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे उनमे राष्ट्रीयता की भावना का संचार होता है। उन्होंने कहा कि एन. सी. सी. के माध्यम से कैडेट्स लगातार अपने अथक प्रयासों से सामाजिक, शैक्षिक, बौद्धिक व खेलकूद आदि क्षेत्रों में अपना सफल भविष्य बनाते आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को सेना में जाने के लिए भी प्रेरित किया तथा देशभक्ति के लिए त्याग, लगन, ईमानदारी और मेहनत को आवश्यक बताया। (NCC)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए पहुंचे प्रतिभागियों का चयन एन सी सी के मापदंडों के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया। उन्होनें सूबेदार मेज़र यशपाल को सम्मानित करते हुए पौधा भेंट किया। उन्होंने चयनित छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभाशीष दिया। महाविद्यालय एन. सी. सी. प्रभारी सी. टी. आ.े डाॅ॰ रमा सर्राफ ने बताया कि शारीरिक परीक्षण जैसे दौड़, पुश-अप व हाइट मेजरमैंट, बौद्धिक परीक्षण व लिखित परीक्षा के आधार पर 17 छात्राओं का एन सी सी कैडेट्स के रूप में चयन किया जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों को महाविद्यालय परिसर में पधारने और छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया। (NCC)