सिरसा, 30 अगस्त।(सतीश बंसल) सी. एम. के. (C.M.K.) नेशनल महाविद्यालय की रैड रिब्बन कल्ब की टीम ने एच.आई.वी./एड्स विषय पर जिला स्तरीय ड्रामा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। कल्ब की संयोजिका डाॅ॰ मन्जू देवी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस अभियान के तहत एच.आई.वी./एड्स विषय पर लाॅर्ड शिवा काॅलेज, सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय ड्रामा प्रतियोगिता, ‘‘अभिव्यक्ति: द रैड शो‘‘ में महाविद्यालय की टीम ने सभी प्रतिभागीयों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा किया।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ॰ रंजना ग्रोवर ने टीम को बधाई दी तथा हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्धेश्य गंभीर सामाजिक मुद्दों को इस प्रकार सामने लाना है जिससे युवा पीढ़ी जागरूक होकर स्वयं इनका उन्मूलन करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
ये भी पड़े –Maharaja Agrasen की जीवनी को पाठ्यक्रम में पुन: शामिल करने बाबत आभार व्यक्त किया
उन्होनें यह भी कहा कि हम सभी का कत्र्तव्य है कि एड्स के बचाव और जागरूकता के अलावा एड्स पीड़ित लोगों के साथ मानवीय व्यवहार करें और भारत सरकार के प्रयासों में मददगार बनें। टीम की अगुवाई कर रहे सहायक प्रवक्ता डाॅ॰ सरबन कम्बोज ने बताया कि अजीत कुमार, मोहित, राहुल, नेहा, हर्षिका, शालू, गुन्जन, सृष्टि, हिमानी और कृतिका ने इस ड्रामा प्रतियोगिता में अपनी जीत का परचंम लहराया। (C.M.K.)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?