सिरसा। (सतीश बंसल) इनकम टैक्स बार, सिरसा की मीटिंग रविवार (CA Govind Gupta) को हुई जिसमें आगामी वर्ष के लिए नई टीम का चयन करना था। इस अवसर पर पिछली टीम के प्रधान एडवोकेट अशोक गोयल की टीम की कार्यकारिणी के साथ-साथ शहर के जाने माने सीए व वकील शामिल हुए। सीए शुभम भरतिया ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। बैठक के दौरान पिछली टीम द्वारा डिजिटल डायरेक्टरी का भी विमोचन किया गया। उसके बाद आगामी वर्ष के लिए सर्वसम्मति से नई टीम गठित की गई जिसमें प्रधान सीए गोविंद गुप्ता को चुना गया।
ये भी पड़े – श्री दुर्गा मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष्य में करवाया माता रानी का मंगल पाठ|
उनके अलावा उपप्रधान एडवोकेट पुनीत बंसल, सचिव एडवोकेट अतुल हिसारिया, संयुक्त सचिव सीए परीक्षित गर्ग व कोषाध्यक्ष के रूप में सीए स्वास्तिक बंसल को चुना गया। (CA Govind Gupta) सभी सहयोगियों ने नई टीम को बधाई दी। नवनियुक्त प्रधान सीए गोविंद गुप्ता ने अपनी पूरी टीम की तरफ से सभी का धन्यवाद किया और ये आश्वासन दिया कि उनकी टीम बार के हित में काम करेगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?