सिविल सर्जन सिरसा डा. महेन्द्र कुमार भादू के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग, जिला सिरसा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जून 2024 को राष्ट्रीय क्लबफुट जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। डा. शम्मी जिंदल, उपसिविल सर्जन (आर बी एस के), सिरसा के द्वारा बताया गया कि आरबीएसके प्रोग्राम, सिरसा व अनुष्का फाउंडेशन, इंडिया के साथ मिलकर द्वारा माह जून में क्लबफुट से ग्रस्त बच्चों के लिए मेडिकल एवं जागरूकता शिविरों (Camp) का आयोजन जिला शीघ्र उपचार केन्द्र (डीईआईसी) नागरिक अस्पताल सिरसा में किये गये।
इन शिविरों में डा. पवन कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, नागरिक अस्पताल सिरसा द्वारा अपनी सेवाएं देते हुए क्लबफुट से ग्रस्त बच्चों की जांच की व उनको पीओपी लगाकर उनका ईलाज किया गया तथा बच्चों के साथ आए अभिभावकों को बच्चों की देखभाल बारे जागरूक किया गया। उपसिविल सर्जन डा. शम्मी जिंदल नागरिक अस्पताल, सिरसा द्वारा बताया गया कि इस कैम्प के दौरान आए बच्चों व उनके अभिभावकों से एक सकारात्मक और सहयोगी माहौल बना। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि किस तरह माता-पिता बच्चों के विकास मे परिवर्तन ला सकते हैं और माता-पिता को डीईआईसी टीम के साथ मिलकर अपने बच्चे की विकास यात्रा में सक्रिय रूप से शामिल होने बारे प्रोत्साहित किया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
राष्ट्रीय क्लबफुट जागरूकता माह के दौरान नागरिक अस्पतालए सिरसा में बालरोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा जागरूगता अभियान चलाया गया जिसमे गर्भवती महिलायों व नवजात शिशुओ के अभिभावकों को इस बीमारी के बारे में बताया गया और इसके इलाज के बारे में भी अवगत करवाया गया। डा. अंकुर कटारिया, डीईआईसी प्रबंधक द्वारा बताया गया कि आरबीएसके प्रोग्राम के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों में चार विकार संबंधी प्रांरभिक जांच एवं उपचार नि:शुल्क करवाया जाता है। इस स्कीम के तहत जिला सिरसा वर्ष 2023-24 में 67 बच्चों का सफल आपरेशन आरबीएसके के तहत ईम्पैनल अस्पताल में नि:शुल्क करवाया जा चुका हैं। जिसमें दिल की बिमारी, मोतियाबिंद, भैंगापन, क्लबफुट, रेटीनोपैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी, कटे होंठ व तालुआ सहित अन्य बिमारी का ईलाज शामिल है। इस मौके पर अनुष्का फाउंडेशन, इंडिया से राजिन्द्र कुमार व डीईआईसी स्टाफ मौजूद था। (Camp)