उपायुक्त आर.के. सिंह ने सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय अपने कार्यालय में सुबह 9 बजे 11 बजे तक समाधान शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर (Camp) में 105 लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, इनमें से 35 समस्याएं परिवार पहचान पत्र, 15 समस्याएं पेंशन, 10 समस्याएं डीडीपीओ कार्यालय, 5 समस्याएं डीएमसी, 5 समस्याएं डीएफएससी से संबंधित थी। उपायुक्त ने समस्याओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए।
ये भी पड़े– बारिश के मौसम के चलते बाढ़ (Flood) बचाव तैयारियां व जरूरी प्रबंध हों सुनिश्चित : उपायुक्त आर.के. सिंह
उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता से सीधे रूप से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होकर कार्य करें। सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में विशेषतौर पर फैमिली आईडी में आय ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विदुर पेंशन, दिव्यांग पेंशन, जमीनी विवाद, पारिवारिक विवाद, सरकार की योजनाओं के लाभ लेने, आयुष्मान कार्ड, नया पहचान पत्र बनवाने, बिजली, पानी, पीपीपी में त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से खुश लोग हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं। शिविर (Camp) में लोगों को उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान मिल रहा है। गांव शेरपुरा निवासी निहाल सिंह ने समाधान शिविर में उपायुक्त आर.के. सिंह के समक्ष अपनी समस्या रखी।
उन्होंने बताया कि उसके परिवार पहचान पत्र में मोबाइल नंबर संबंधी समस्या थी जिस कारण उसे बैंक व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने समाधान शिविर में अपनी समस्या रखी और उनकी समस्या का तुरंत समाधान हो गया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की बहुत अच्छी पहल है।
उपायुक्त आर.के. सिंह ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस में जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर एसडीएम कार्यालय में प्रात: 9 से 11 बजे तक आयोजित किए जा रहे शिविर में आएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी गंभीरता के साथ एक्शन लिया जाता है व जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाता है। जिन समस्याओं के मौके पर ही निदान संभव होता है उनका किया जा रहा है व अन्य समस्याओं के मामलों में यथाशीघ्र एक्शन लेते हुए निर्धारित समय में समाधान के निर्देश दिए जाते हैं। (Camp)