Camp in Rashtrapati Bhavan by Patanjali : योग गुरु बाबा रामदेव को पूरी दुनिया मे उन के योग और उन के पतंजलि प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। बाबा रामदेव देश समेत बहुत से विदेशी देशों में योग सीखा चुके है। बाबा रामदेव की योग के शिष्य लाखों – करोड़ों की संख्या में है। योग गुरु रामदेव का सभी के साथ उठना बैठना है चाहे वह राजनेता हो या कोई खिलाड़ी या फिर कोई कलाकार हो।
राष्ट्रपति भवन में पतंजलि योग योग संस्थान…
राष्ट्रपति भवन में पतंजलि योग संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग शिविर एवं 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प समारोह का शुभारंभ स्वामी रामदेव जी महाराज तथा भारत के राष्ट्रपति के सचिव श्री कपिल त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।
स्वामी रामदेव जी महाराज ने अष्टांग योग का अभ्यास करवाया व कहा कि योग अज्ञानता, आलस्य एवं अविश्वास का एकमात्र समाधान है। योग एवं ध्यान कर उन्होंने अष्टांग योग से अंतर्मुखी होने का आवाहन किया।
इस अवसर पर सचिव श्री कपिल त्रिपाठी ने योग की जीवन में महत्ता का संदेश दिया। योग शिविर में स्वामी रामदेव जी महाराज ने विभिन्न उपस्थित विशिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य को योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया।
75 करोड़ सूर्यनमस्कार…..
इस शिविर में योग साधकों के 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान की आयोजक एवं अग्रणी संस्थाओं की मुख्य उपस्थिति रही। इस दौरान 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान में मुख्य भागीदार रही सभी संस्थाओं को स्वामी जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
हरियाणा प्रांत में इस वृहद यज्ञ में अग्रणी संस्था के रूप में हरियाणा योग आयोग द्वारा अभूतपूर्व भागीदारी सुनिश्चित की गई। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में आयोग हरियाणा में योग के प्रचार- प्रसार का अविस्मरणीय कार्य कर रहा है। स्वामी रामदेव (Camp in Rashtrapati Bhavan by Patanjali) जी महाराज द्वारा हरियाणा योग आयोग की 75 करोड़ सूर्य नमस्कार में सहभागिता की सराहना करते हुए आयोग को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया एवं स्मृति चिह्न भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया।