सिरसा।।(सतीश बंसल) प्रयास संस्था और शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा और महासचिव राहुल कामरा ने रानियां के बणि गांव के 52 लोगों को प्रयास संस्था से जोड़ने का कार्य किया l संस्था के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा ने बताया कि प्रयास संस्था एडीजीपी श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में कार्य कर रही है जिसका उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा है जिसके तहत प्रयास संस्था ऐलनाबाद द्वारा बनी गांव में जाकर युवाओं को जागरूक किया गया l (Drug Addiction) उन्होंने बताया कि यह सामाजिक समस्या है। समाज की मदद से ही हम इस से लड़ सकते हैं। ऐसे में हम सभी ने मिलजुल कर इस समस्या को जड़ से खत्म करना है।
लोगों को समझना होगा कि नशा हमारे विवेक को नष्ट कर देता है। हमारी युवा शक्ति विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति हैं। यदि युवा शक्ति नशा करना छोड़ दे, तो दुनिया में हम सबसे आगे होंगे। कामयाब होने के लिए नशा छोड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है। यदि मन में ठान लिया जाए तो हम अपने समाज को नशा मुक्त कर सकते हैं और जीवन में नई-नई उपलब्धियां अर्जित कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि नशे का यह धीमा जहर आयोजनों से नहीं बल्कि खुद की इच्छा शक्ति और जागरूकता से कुछ हद तक कम हो सकता है l शहरों, कस्बों में भले ही आयोजनों से कुछ परिवर्तन हो सकते हैं लेकिन देश की 70% जनता आज भी गांव में निवास करती है जिन्हें जागरूक किए जाने की आवश्यकता है l
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
राहुल कामरा ने बताया कि नशा मनुष्य के सोचने समझने की शक्ति के साथ ही पूरे शरीर पर प्रहार करता है। इसका प्रहार इतना प्रखर होता है कि धीरे धीरे शरीर ही नष्ट हो जाता है। यह एक ऐसा धीमा जहर होता है कि लोग जब तक इसके दुष्परिणामों को समझ पाते हैं तब तक उनका अंत हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को नशा न करने का संकल्प दिलाया गया l इस मौके पर दीपक अरोड़ा,राहुल कामरा,मयंक जैन,अनिल कराड लोकेश कंबोज,विकास झोरड़, महिंद्र झोरड़, कशिश, मुकेश, अजय, नेतराम, राजेश, धर्मचंद, अभिषेक, गुरप्रीत, रणजोध, रणजीत, परमोद आदि मौजूद रहे l (Drug Addiction)