सिरसा। (सतीश बंसल) केंद्र सरकार की जन सुरक्षा स्कीम के (Public Security Scheme) अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(पीएमजेजेबीवाई) के तहत पंजीकरण करने बारे गांवों में अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत गांव में कैंप लगाकर पात्र व्यक्ति को इन स्कीमों के लिए पंजीकृत किया जाएगा व इन स्कीमों के लाभ बारे जागरुक किया जाएगा।
ये भी पड़े – जिला यूथ कांग्रेस ने शुरू किया पोस्टकार्ड जवाब दो मोदी अभियान|
यह जानकारी एसीयूटी यश जालुका ने जन सुरक्षा स्कीम के तहत आयोजित बैठक में बैंक अधिकारियों को संबोधित करने के दौरान दी। बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जन सुरक्षा अभियान 30 जून तक चलेगा। इन तीन माह में जिला के सभी गांवों को कवर करते हुए पात्र व्यक्तियों को जन सुरक्षा योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा। (Public Security Scheme) अभियान के तहत गांव में बैंक की ओर से कैंप लगाया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए पंजीकृत किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ बारे भी आमजन को जागरुक किया जाएगा।
यशु जालुका ने कहा कि जन सुरक्षा स्कीम अभियान में पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी को अभियान के बारे में दिशा-निर्देश दिए जाएं। (Public Security Scheme) उन्होंने ग्रामीणों का भी आह्ïवान करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन कैंपों में पहुंचकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एसयूटी यश जालुका ने बैंक अधिकारियों को कहा कि वे अपने संबंधी बैंक शाखाओं को निर्देश दें कि वे जन सुरक्षा स्कीम के तहत गांव में लगने वाले कैंपों के बारे में आमजन (Public Security Scheme) को जागरुक करें व जन सुरक्षा स्कीम के बारे में जानकारी दें। इसके साथ ही उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को भी निर्देश दिए कि गांव में कैंप बारे मुनादी करवाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक कैंप की जानकारी पहुंच सके।