Benefits Of Camphor: भारत के साथ-साथ दुनियाभर में कपूर का इस्तेमाल पूजा-पाठ, यज्ञ और हवन के लिए किया जाता है, कहा जाता है की इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है और साथ ही ये सेहत के लिए फायदेमंद होता है. यदि हम आपको चिकित्स्कों की दृष्टि से बताये तो कपूर मानव शरीर के लिए काफी काम आ सकता है क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एनाल्जेसिक, एंटीसेप्टिक और एंटी-कंजंक्टिवल प्रॉपर्टीज (Anti-Inflammatory, Analgesic, Antiseptic & Anti-Conjunctival Properties) जैसे तत्व पाए जाते है, जो हमारे शरीर के लिए अच्छा होता है.
ये भी पड़े – Chandigarh: महिला कांग्रेस ने भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं को पानी के मुद्दे पर आड़े हाथ लिया।
चलिए जानते हैं कपूर द्वारा कौन-कौन से घरेलू उपचार किये जा सकते हैं: (Benefits Of Camphor)
- सर्दी, खांसी, जुकाम या लंग्स से सम्बंधित डिजीज होने पर आप एक रूमाल में कपूर को लपेटकर बांध लें और इसे लगातार सूंघें, ये राहत दिलाने का काम करेगा.
- नाक जाम होने पर आप कपूर के तेल की कुछ बूंदे खौलते पानी में डाल लें और सिर पर तौलिया लपेट कर पानी के निकल रहे भांप को सूंघे यानि स्टीम ले इससे आपको राहत मिलेगी.
- सिरदर्द होने पर कपूर आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है, इसके लिए कपूर और नींबू के रस को मिक्स कर लें और सिर पर लगा लें, ऐसा करने से काफी आराम मिलेगा.
- अगर आपकी एड़ियां फट जाए तो एक टब में गर्म पानी निकाल नें और उसमें कपूर को मिक्स कर लें, अगर करीब 15 मिनट तक इसमें पैर डुबाकर रखेंगे तो एड़ियां ठीक हो जाएंगी.
- बालों में डैंड्रफ बढ़ने पर आप नारियल तेल के साथ कपूर को मिक्स कर लें और बालों में लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें. कुछ दिनों तक ऐसा करने पर रूसी गायब हो जाएगी.
- दाद, खाज और खुजली मिटाने के लिए भी कपूर का सहारा ले सकते हैं. आप कपूर को पीसकर प्रभावित एरियाज में लगा ले, इससे स्किन को राहत मिलेगी. (Benefits Of Camphor)
- कई बार आपको अचानक दांत में दर्द होने लगता है, ऐसी स्थिति में कपूर को दांतों से दबा लें, थोडी देर में ही दर्द दूर हो जाएगा.
- मच्छर का आतंक बढ़ने पर हम अक्सर कीटनाशक का सहारा लेते हैं, अगर आप कमरे में कपूर जलाएंगे तो इंसानी सेहत को नुकसान पहुंचाए बिना मच्छर से छुटकारा पा लेंगे.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
- आग से जलने और चोट की वजह से अगर स्किन पर किसी तरह का दाग लग जाए तो पानी में कपूर मिलाकर कुछ हफ्तों तक त्वचा पर लगाएं.
- जिन लोगों को रात के वक्त अच्छी नींद नहीं आती है, उनको सोने पहले देसी घी और कपूर के मिश्रण को तलवे में लगाकर मालिश करनी चाहिए, इससे आपको अच्छी नींद आएगी|
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। यदि आपके कोई प्रश्न या चिंताएं हैं तो हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। NavTimes न्यूज़ इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता|