सिरसा| (सतीश बंसल) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व (Rahul Gandhi Membership) सिरसा जिला प्रभारी बजरंग गर्ग ने कांग्रेस प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या है और लोकतंत्र पर कुढारघात है। हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है की उच्च अदालत में हमें इंसाफ मिलेगा जबकि भाजपा के विधायक पूर्णेश मोदी ने 16 अप्रैल 2019 को गुजरात के सूरत की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की थी।
शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी खुद 7 मार्च 2022 को अपनी ही शिकायत पर हाई कोर्ट से स्टे ले लेते हैं। जब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अडानी के संबंधों पर 7 फरवरी 2023 को लोकसभा में सवाल उठाते हैं तो 16 फरवरी 2023 को लिए पूर्णेश मोदी हाईकोर्ट से अपने स्टे के रिक्वेस्ट को वापिस ले लेते हैं। 23 मार्च 2023 को अदालत द्वारा राहुल गांधी जी को 2 साल की सजा सुनाती है (Rahul Gandhi Membership) और 22 घंटे के अंदर-अंदर लोकसभा सचिवालय राहुल जी की सदस्यता रद्द कर देते है। यह सारे खेल से साफ सिद्ध हो जाता है कि यह सारा खेल केंद्र सरकार के इशारे पर किया गया है।
ये भी पड़े – Sirsa : जिला जेल में बंदियों को दिया डेयरी फार्मिंग वर्मी कंपोस्ट का प्रशिक्षण|
गर्ग ने कहा कि ललित मोदी व नीरज मोदी बेईमान व्यक्ति है जिन्होंने देश का अरबों रुपए हड़प कर विदेशों में फरार हो गए। नरेंद्र मोदी को ललित मोदी, नीरज मोदी व अन्य भगोड़ों को पकड़कर भारत वापिस लाकर उनसे पैसों की वसूली करनी चाहिए थी। सरकार देश के अरबों रुपए लेकर फरार हुए अपराधियों को पकड़ने की बजाएं विपक्ष की आवाज दबाने में लगी हुई है। जो देश में लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि नरेंद्र मोदी व अडानी का क्या रिश्ता है। देश की जनता व सभी विपक्षी राजनीतिक पार्टी अडानी ग्रुप को जो बैंकों से अरबों रुपए कर्ज दिया हुआ है और एलआईसी का अरबों रुपए अडानी ग्रुप में जो लगाया हुआ है उससे वापिस लेने की मांग कर रही है। अडानी ग्रुप में जो अपने शेयर की वैल्यू 15 रुपए की जगह 100 रुपए दिखाकर देश की जनता के साथ धोखा किया है और (Rahul Gandhi Membership) जनता को ठगने का काम किया है। 2013 में अडानी कंपनी की वर्थ 51573 करोड़ की थी जो मोदी राज में 19.20 लाख करोड की हो गई।केंद्र सरकार को अडानी ग्रुप पर कार्रवाई करनी चाहिए जबकि मोदी जी अडानी ग्रुप पर कार्रवाई करने की बजाएं अड़ानी को बचाने में लगे हुए हैं और केंद्र की पूरी सरकार अडानी की वकालत कर रही है, इसका मतलब नरेंद्र मोदी के लिए भारत देश से ऊपर गौतम अडानी है जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी के नेता व अन्य विपक्षी दल जनता की समस्याओं को उजागर करें तो भारत सरकार विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिए उनके ऊपर ईडी व सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करके नेताओं को झूठे केसों में फंसाने का काम किया जाता है। जबकि फाइनेंसियल टाइम्स ने बताया कि इस वर्ष गौतम अडानी के समूह में अधिक से अधिक एफडीआर उनके परिवार से ही है जो लगभग 23000 करोड रुपए बताया गया है। सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए कि यह पैसा किसका है। (Rahul Gandhi Membership)बजरंग गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार ललित मोदी व नीरज मोदी देश का अरबों रुपए लेकर फरार हो गए, उसी प्रकार गौतम अड़ानी अगर फेल हो जाता है या भारत देश से फरार हो जाता है तो देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगा जाएगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सरकार छोटे व्यापारी, मध्यम व्यापारी, किसान व आम जनता जो 4-5 लाख तक का लोन लेने के लिए सैकड़ों चक्कर लगाने के बावजूद भी जल्दी से लोन तक नहीं मिलता जबकि मोदी के चहेतों को कम ब्याज पर घर बैठे ही अरबों रुपए का लोन बैंकों द्वारा दिया जा रहा है जो उचित नहीं है। बजरंग गर्ग ने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश सरकार से किसान, कर्मचारी, मजदूर, व्यापारी व आम जनता बेहद दुखी है और तानाशाही भाजपा सरकार से मुक्ति चाहती है।
इस अवसर पूर्व सांसद व एस सी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील इंदौरा, पूर्व सांसद चरण सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व ओएसडी डॉ के वी सिंह, कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, नवीन केडिया,राजेश चाडीवाल, सुभाष जोधपुरिया,अमीर चावला, कैप्टन अमरदीप सिंह, (Rahul Gandhi Membership) पुनीता रानी, जे पी, गजानंद सोनी, कमल कोटीवाल, दलीप सिंह बाजेकां, भुवनेश मेहता, कपिल सरावगी, निरंजन गोयल, सुरेश सरपंच, संगीत कुमार, वेद सैनी, भूपेंद्र राठौर आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।