उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में भी एक दिल्ली के कंझावला जैसा दर्दनाक हादसा (Yamuna Expressway) सामने आया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक स्विफ्ट कार युवक के शव को करीब 10 किलोमीटर तक घसीटते ले गई. टोल प्लाजा पर गाड़ी रुकी तो सिक्योरिटी गार्ड भयावह नजारा देख हैरान रह गए. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| मथुरा के थाना मांट इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक स्विफ्ट कार में फंसा हुआ एक शव मिला. कई किलोमीटर दूर तक घसीटता चले जाने से उसके चिथड़े-चिथड़े उड़ चुके थे|
यमुना एक्सप्रेस वे मांट टोल पर जैसे ही एक शिफ्ट कार टोल देने के लिए रुकी तो सिक्योरिटी गार्ड कार के पीछे का नजारा देख दंग रह गए. स्विफ्ट कार के पीछे एक युवक का शव लटका हुआ था. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस भी शव की हालत देख हैरान हो गई| (Yamuna Expressway) SP ग्रामीण त्रिगुण विशन ने बताया कि CCTV फुटेज खंगालने पर पता चला कि यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 106 पर जूता, मोबाइल और बॉडी के अवशेष पड़े मिले हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि हादसा इसी जगह पर हुआ होगा|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस मृतक के शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है. बताया जाता है कि स्विफ्ट कार (DL12 CT2125) आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी. फिलहाल मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, कार चालक ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई है. उसका कहना है कि यमुना एक्सप्रेस-वे काफी कोहरे था. (Yamuna Expressway) दुर्घटना किसी और वाहन से हुई होगी और शव उसकी गाड़ी में फंस गया होगा. जिस कारण यह इस बात से अनजान थे की उसकी कार के पिछले हिस्से पर शव फसा हुआ हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV कमरे खंगाले जारी हैं और उसकी मदद से हादसे के कारण पता लगा रही है|