हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब से एक दुखद खबर सामने आई है। (Shimla) बता दें कि पांवटा साहिब हाईवे पर बोहलियों के समीप एक कार (HP63-6628) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो बच्चों व एक महिला सहित कुल पांच व्यक्तियों को चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार हाईवे के किनारे ही खेतों में पलट गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को कार से निकाला गया। घायलों को रैडक्रॉस सोसायटी व 108 रोगी वाहन में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है।
ये भी पड़े – बिहार के फल्गु नदी में हुआ बम धमाका, धमाके में BMP के दो जवान समेत 5 सुरक्षाकर्मी हुए घायल|
घायलों की पहचान शिमला जिला के रहने वाले 42 वर्षीय रमेश व 34 वर्षीय दीपक के तौर पर हुई है। पता चला है कि कार सवार हरिद्वार से वापस लौट रहे थे। (Shimla) साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कार में सफर कर रहे यात्री शिमला की तरफ जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?