Case Filed Against A School Principal For Raping Class VI Student: गाज़ियाबाद। के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव स्थित एक स्कूल का प्रधानाध्यापक (School Principal) कक्षा छह की छात्रा से काफी समय से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है . वह छात्रा को किसी न किसी बहाने से स्कूल में रोकता था और कमरे में ले जाकर घटना को अंजाम (execute the event) देता था। आरोपी किसी को बताने पर छात्रा को स्कूल से निकालने (Expel student from school) और बुरा काम करने की धमकी (threatening to do bad things) देता था। इस वजह से पीड़ित छात्रा ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। जब आरोपी हरकतों से बाज नहीं आया तो छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई। छात्रा की मां ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
छात्रा को स्कूल में रोकने का आरोप: शहादत मसूरी के नाहल के एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। इस स्कूल में एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी छठी कक्षा की छात्रा है। आरोप है कि शहादत लंबे समय से छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था। स्कूल की छुट्टी के बाद वह किसी न किसी बहाने से छात्रा को स्कूल में रोक लेता था और बाकी बच्चों को घर भेज देता था। आरोपी छात्रा को स्कूल में अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करता था।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज: प्रिंसिपल के दिए धमकी के डर से छात्रा इस घटना के बारे में किसी को भी बताने से डर रही थी। जब आरोपी काफी देर तक लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा तो परेशान होकर बालिका ने घर जाकर अपने परिजनों को आपबीती बताई की कैसे उसके साथ इतने लम्बे समय से शोषण हो रहा है। मामले का पता चलने के बाद बीते शुक्रवार को पीड़िता की मां छात्रा को लेकर नजदीकी थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. एसपी देहात डॉ. इराज राजा का कहना है कि मामले में पीड़िता की मां के बयान के आधार पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपी प्रिंसिपल अभी फरार चल रहा है | पुलिस फ़िलहाल आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष को मामले पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है | (Case Filed Against A School Principal For Raping Class VI Student)