मेरठ। CBI गाजियाबाद की टीम ने कैंट बोर्ड के सुपरवाइजर संजय को एक लाख दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। सीबीआइ की टीम सीईओ कैंट के आवास पर भी पहुंची थी। सीईओ के नहीं मिलने से सीबीआइ गाजियाबाद लौट गई। (Caught Cantt Board)
15 सदस्यीय टीम ने मारा छापा
सोमवार को गाजियाबाद से CBI की 15 सदस्यीय टीम ने कैंट बोर्ड के आफिस में छापा मारा। यहां पर एक लाख दस हजार की रिश्वत लेते हुए सेनैटरी सुपरवाइजर संजय कुमार को रंगेहाथ पकड़ लिया। यह रकम सफाईकर्मी भर्ती के लिए ली गई थी। सूत्रों की माने तो सीबीआइ की पूछताछ में सुपरवाइजर संजय ने बताया कि छह सुपरवाइजर की पदोन्नति के दौरान लेन-देन हुआ है। बताया कि रकम में कैंट बोर्ड के अफसरों को हिस्सा जाना था।
घर से मिले कागजात
उसके बाद कैंट आफिस से संजय को लेकर CBI की टीम उसके घर पर पहुंची। घर की तलाशी ली गई। वहां से सीबीआइ को कुछ कागजात भी मिले है। वहां से सीबीआइ की टीम कैंट बोर्ड सीईओ ज्योति कुमार के घर पर पहुंची थी। वहां पर ज्योति कुमार सीबीआइ को नहीं मिले।
भर्ती को लेकर गोलमाल की आशंका
पूछताछ के दौरान सुपरवाइजर ने बताया कि नवंबर माह में होने वाली अस्सी सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर भी लेन-देन की चर्चा चल रही है। CBI की इस कार्रवाई से माना जा रहा है कि कैंट बोर्ड में भर्ती को लेकर बड़ा गोलमाल चल रहा है। इस मामले में सीईओ ज्योति कुमार से बातचीत का प्रयास किया गया पर उनसे बातचीत नहीं हो सकी। (Caught Cantt Board)